पिथौरागढ़ के धारचूला में 7.6 लाख की चरस के साथ दो नेपाली नागरिक गिरफ्तार

पिथौरागढ़ सीमांत तहसील धारचूला में पुलिस ने दो नेपाली नागरिकों को लाखों की चरस के साथ गिरफ्तार किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 30 Jan 2020 10:49 PM (IST) Updated:Fri, 31 Jan 2020 06:15 AM (IST)
पिथौरागढ़ के धारचूला में 7.6 लाख की चरस के साथ दो नेपाली नागरिक गिरफ्तार
पिथौरागढ़ के धारचूला में 7.6 लाख की चरस के साथ दो नेपाली नागरिक गिरफ्तार

धारचूला, जेएनएन : सीमांत तहसील धारचूला में एक सप्ताह के भीतर दूसरी बार चरस तस्करी का बड़ा मामला पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस ने दो नेपाली नागरिकों से 7.68 किलो चरस बरामद की है। पकड़ी गई चरस का मूल्य 7.6 लाख रुपये बताया जा रहा है। इधर एसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने पुलिस टीम को 2500 रुपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।

धारचूला तहसील क्षेत्र में चरस तस्करी की रोकथाम के लिए पुलिस ने रणनीति बनाई है। पुलिस को दो नेपाली नागरिकों के लंबे समय से इस धंधे में लगे होने की सूचना मिली थी। इस पर एसओजी और धारचूला पुलिस की संयुक्त टीम गठित की गई थी। इस टीम ने गुरुवार को आर्मी तिराहे के निकट बलुवाकोट की ओर से आ रहे दो नेपाली नागरिकों को दबोच लिया। इन दोनों की तलाशी लिए जाने पर उनसे 7.68 किलो चरस बरामद हुई। पूछताछ में इन युवकों ने अपने नाम प्रेम सिंह ठेकरे और पदम सिंह ठेकरे निवासी दार्चुला (नेपाल) बताया। प्रेम सिंह से पुलिस टीम ने 4.5 किलो और पदम सिंह से 3.15 किलो चरस बरामद की। दोनो के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। तस्करों को दबोचने वाली पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी हेम चंद्र तिवारी, एसआइ विजय कुमार, कांस्टेबल संदीप चंद, अशोक बुदियाल, मनीष कुमार, महेंद्र कुमार, आन सिंह शामिल थे। बता दें पुलिस ने इसी क्षेत्र में एक सप्ताह पूर्व छह लाख से अधिक की चरस बरामद की थी।

chat bot
आपका साथी