पिथौरागढ़ में बारिश से दो मकानों की छत गिरी, घरवालों ने भागकर बचाई जान

पिथौरागढ़ और बागेश्‍वर सीमा के बीच खाला गांव में बारिश से दो मकान क्षतिग्रस्‍त हो गए। घरवालों ने भागकर अपनी जान बचाई। वे अब दूसरों के घर रहने को मजबूर हैं।

By gaurav kalaEdited By: Publish:Sun, 21 Aug 2016 03:19 PM (IST) Updated:Mon, 22 Aug 2016 07:00 AM (IST)
पिथौरागढ़ में बारिश से दो मकानों की छत गिरी, घरवालों ने भागकर बचाई जान

पिथौरागढ़, [जेएनएन]: पिथौरागढ़ और बागेश्वर की सीमा से लगे धरमघर क्षेत्र के खाला गांव में हल्की बारिश से दो मकान क्षतिग्रस्त हो गए। दोनों परिवारों ने भागकर अपनी जान बचाई। वे अब पड़ोसियों के घर रहने को मजबूर हैं।

क्षेत्र में विगत दो दिनों से बारिश से राहत तो मिली है, परंतु बीते दिनों हुई भारी बारिश से खतरे में आये मकान हल्की वर्षा में क्षतिग्रस्त हो गए। साथ ही धूप खिलने के साथ ही दरार पड़े स्थलों में भूमि खिसक रही है।

पढ़ें: उत्तराखंड: सातों मृतकों का किया गया अंतिम संस्कार, सीएम रहे मौजूद
यहां बीती रात हल्की वर्षा हुई जिससे खाला गांव निवासी बंसीधर और भुवन चंद्र पुत्र गोवर्धन के मकान क्षतिग्रस्त हो गए। दोनों परिवार गरीबी रेखा से निचली श्रेणी के है। दोनों मकान एक दूसरे से जुड़े हुए हैं।

पढ़ें: पौड़ी में बादल फटा, एक परिवार के सात लोग जिंदा दफन; सभी शव निकाले
दोनों के मकान बीते दिनों ही भारी बारिश से खतरे में आ गए थे, लेकिन बारिश का वेग कम होने से परिजनों ने राहत की सांस ली। परन्तु देर सायं दोनों मकानों की छत क्षतिग्रस्त हो गयी। दोनों परिवारों ने घर से बाहर दौड़ कर अपनी जान बचायी।

पढ़ें: उत्तराखंड में मौसम की दुश्वारियां बरकरार, भूस्खलन से एक और मौत
ग्राम प्रधान की सूचना पर राजस्व कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर क्षति का आंकलन किया और रिपोर्ट तहसील प्रशासन को सौंप दी है।

पढ़ें:-घनसाली में भूस्खलन, दो मोटर मार्ग बंद; वाहन क्षतिग्रस्त

पढ़ें: पिथौरागढ़ में बादल फटा, फिर हुआ चमत्कार और बच गया गांव

chat bot
आपका साथी