दिल्ली, कनार्टक से आए पर्यटक बर्फबारी देख हुए गदगद

संवाद सूत्र, बेरीनाग: दिल्ली, कर्नाटक जैसे दूरस्थ शहरों से पहाड़ों में पहुंचे पर्यटकों की मुराद

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jan 2019 04:16 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jan 2019 04:16 PM (IST)
दिल्ली, कनार्टक से आए पर्यटक बर्फबारी देख हुए गदगद
दिल्ली, कनार्टक से आए पर्यटक बर्फबारी देख हुए गदगद

संवाद सूत्र, बेरीनाग: दिल्ली, कर्नाटक जैसे दूरस्थ शहरों से पहाड़ों में पहुंचे पर्यटकों की मुराद मंगलवार को पूरी हो गई। पर्यटकों ने अपनी बर्फबारी देखी और जमकर इसका आनंद उठाया। अपने परिचितों को भी वीडियो कॉल के जरिए दिल को छू ले जाने वाले नजारे दिखाए।

सोमवार देर रात क्षेत्र में बारिश हुई और सुबह लोगों को चौकोड़ी बर्फ से लकदक दिखी। मंगलवार को भी सुबह से दोपहर तक बर्फबारी हो रही है। घूमने आए पर्यटकों ने बर्फवारी का जमकर आनंद उठाया। पर्यटकों ने बताया कि उन्होंने फिल्मों में फोटो में तो बर्फ देखी थी पहली बार स्नो फॉल का नजारा देखा। पर्यटकों ने कहा कि इस क्षण को वे कभी भूला नहीं पायेंगे। पर्यटकों ने फोटोग्राफी की और अपने नाते रिश्तेदारों को फोटो भेजकर क्षेत्र का प्रचार-प्रसार भी किया। पर्यटक आवास गृह में पर्यटकों के लिए अलाव की व्यवस्था भी की गई थी। प्रबंधक दीपक पंत ने बताया कि बर्फवारी से पर्यटक खासे गदगद हैं। चौकोड़ी में हिमपात देखने के लिए बागेश्वर, गंगोलीहाट, थल से भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे।

इधर बेरीनाग नगर में भी एक घंटे तक बर्फ गिरी। नगर से कुछ ऊंचाई पर स्थित महाविद्यालय परिसर और नागमंदिर में कुछ देर बर्फ जमा रही। मार्ग बंद होने से वापस लौटे पर्यटक बेरीनाग: कौसानी से मुनस्यारी घूमने के लिए जा रहे बंगाली पर्यटकों के दो वाहन मार्ग बंद होने से थल- मुनस्यारी मार्ग में फंस गए। मार्ग खुलने की कोई उम्मीद न देख पर्यटक चौकोड़ी पहुंचे। पर्यटकों ने चौकोड़ी में बर्फवारी का आनंद उठाया। पर्यटकों ने बताया कि मुनस्यारी जाने का कार्यक्रम था, लेकिन मार्ग बंद होने से उन्हें वापस लौटना पड़ा। कड़ाके की ठंड में नहीं जले अलाव बेरीनाग: बेरीनाग नगर के लोगों को ठंड से बचाव के लिए पिछले एक सप्ताह से अलाव की सुविधा दी जा रही थी, लेकिन मंगलवार को सर्वाधिक ठंड के बावजूद अलाव नहीं जले। इससे नगर के लोगों में खासा आक्रोश था। व्यापारियों ने अपनी-अपनी दुकानों के आगे आग जलाकर ठंड से बचाव के प्रयास किए।

chat bot
आपका साथी