चौकी इंचार्ज और जवान के साथ तीन भाइयों ने की हाथापाई

जागरण संवाददाता, पिथौरागढ़ :मदकोट में गश्त लगा रहे मदकोट चौकी इंचार्ज और एक जवान के साथ श

By JagranEdited By: Publish:Thu, 31 Jan 2019 10:43 PM (IST) Updated:Thu, 31 Jan 2019 10:43 PM (IST)
चौकी इंचार्ज और जवान के साथ तीन भाइयों ने की हाथापाई
चौकी इंचार्ज और जवान के साथ तीन भाइयों ने की हाथापाई

जागरण संवाददाता, पिथौरागढ़ :मदकोट में गश्त लगा रहे मदकोट चौकी इंचार्ज और एक जवान के साथ शराब के नशे में चूर तीन भाइयों ने गाली-गलौज करते हुए हाथापाई की। चौकी इंचार्ज के समझाने का प्रयास करने पर तीनों भाइयों ने चौकी में पहुंचकर तोड़फोड़ कर दी।

घटना बुधवार रात की है। चौकी इंचार्ज नरेंद्र कुमार और जवान यशवंत सिंह मदकोट कस्बे में गश्त लगा रहे थे। इसी दौरान मदकोट निवासी गणेश मेहता, ललित मेहता और लावा तीनो भाई शराब के नशे में चूर होकर उनके पास पहुंचे और गाली गलौज करने लगे। मना करने पर हाथापाई की। इंचार्ज द्वारा समझाने पर भी तीनो नही माने और चौकी में जाकर तोड़फोड़ की। मामले की गंभीरता को देखते हुए गुरुवार को थानाध्यक्ष मुनस्यारी मय फोर्स के मदकोट चौकी पहुंचे। जहा पर विधायक हरीश धामी बीच बचाव के लिए आए। साथ में युवकों के परिजन भी पहुंचे। मुख्य आरोपी गणेश सिंह मेहता को सुलह समझौते के लिए बुलाया। आरोपी विधायक के सामने ही उत्तेजित हो गया और चौकी में ही तोड़फोड़ करने लगा। थानाध्यक्ष मुनस्यारी प्रदीप चौहान और चौकी इंचार्ज नरेंद्र कुमार के साथ गाली गलौच ओर धक्का मुक्की करने लगा।

आरोपी के पिता चौकी में अपने पुत्र की हरकतों को देखकर परेशान हो गए पहले से ही हृदय रोगी पिता को अटैक पड़ गया। पुलिस और विधायक उन्हें स्वास्थ्य केंद्र लाए। जहा पर प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।

चौकी इंचार्ज और जवान के साथ हाथापाई, गाली गलौज, चौकी में तोड़फोड़ करने वाले तीनों भाइयों के खिलाफ भादवि धारा 332, 353,427 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया है। मुख्य आरोपी सेना में तैनात है।

chat bot
आपका साथी