तीन तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे, पांच किलो चरस बरामद

पिथौरागढ़ जिले में पुलिस ने पांच किलो से ज्यादा चरस के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। साथ ही उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।ॉॉ

By Raksha PanthariEdited By: Publish:Sun, 03 Feb 2019 12:58 PM (IST) Updated:Sun, 03 Feb 2019 12:58 PM (IST)
तीन तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे, पांच किलो चरस बरामद
तीन तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे, पांच किलो चरस बरामद

पिथौरागढ़, जेएनएन। पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने पांच किलो 900 ग्राम चरस के साथ हल्द्वानी और ऊधमसिंह नगर के तीन युवकों को गिरफ्तार किया है।  

ओगला चौकी बैरियर पर पुलिस चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक सेंट्रो कार वहां पहुंची। शक होने पर पुलिस ने कार रोकने को कहा, तो तीन युवक कार से उतरकर जंगल की ओर भागने लगे। चौकी इंचार्ज प्रकाश पांडेय ने एसओ अस्कोट को इसकी सूचना दी। अस्कोट से एसओ मो. आसिफ खान पुलिस दल के साथ ओगला की तरफ आए और चौकी से पुलिस भी हैलपिया की तरफ गई। 

तीनों के जंगल मे छिपे होने पर पुलिस की तीन टीमें बनाई। तीन तरफ से जंगल की घेराबंदी कर तीनों की खोजबीन शुरू की गर्इ। वे तीनों एक गधेरे में छिपे बैठे मिले। पुलिस तीनों को पकड़ लिया और उनसे पूछा कि वो कार छोड़कर क्यों भागे। इसपर युवकों ने कार में चरस होने की बात बताई।

पकड़े गए आरोपितों की शिनाख्त पवन कश्यप पुत्र चेतराम कश्यप निवासी बिठौरिया हल्द्वानी, अनूप अधिकारी पुत्र धन सिंह निवासी बिठौरिया हल्द्वानी और कुलवीर सिंह कोरंगा पुत्र तारा सिंह निवासी जोहर नगर पंतनगर है। वहीं, चरस मिलने की सूचना पर  डीडीहाट के एसडीएम वैभव गुप्ता मौके पर पहुंचे। उनके सामने कार से 5 किलो 906 ग्राम चरस बरामद की गर्इ। फिलहाल, तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।  

यह भी पढ़ें: अल्‍मोड़ा में गांजे के साथ चार लोग गिरफ्तार, कार सीज

यह भी पढ़ें: रायवाला में पुलिस के हत्थे चढ़ा चरस तस्कर, दर्ज किया मुकदमा

यह भी पढ़ें: सितारगंज में चरस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

chat bot
आपका साथी