वाट्सएप पर रक्षा मंत्री को जान से मारने की धमकी, एक युवक को दबोचा

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण को जान से मारने की धमकी वाट्सएप पर वायरल होने से हड़कंप मच गया। पुलिस ने मैसेज प्रसारित करने वाले एक युवक को धारचूला के मनकोट गांव से दबोच लिया।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 11:36 AM (IST) Updated:Tue, 18 Sep 2018 11:42 AM (IST)
वाट्सएप पर रक्षा मंत्री को जान से मारने की धमकी, एक युवक को दबोचा
वाट्सएप पर रक्षा मंत्री को जान से मारने की धमकी, एक युवक को दबोचा

पिथौरागढ़, [जेएनएन]: धारचूला पहुंची देश की रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण को जान से मारने की धमकी वाट्सएप पर वायरल होने से पुलिस सकते में आ गई। सक्रियता दिखाते हुए पुलिस ने मैसेज प्रसारित करने वाले एक युवक को धारचूला के मनकोट गांव से दबोच लिया। दूसरे की शिनाख्त कर ली गई है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की गई है।

रक्षा मंत्री को सोमवार को धारचूला आना था। रविवार की रात लगभग दस बजे वाट््सएप पर उन्हें जान से मारने की धमकी का मैसेज वायरल हुआ। पुलिस ने मैसेज करने वालों का पता लगा लिया। सोमवार की सुबह धारचूला तहसील के मनकोट गांव से कमल धानिक नामक एक युवक को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधीक्षक आरसी राजगुरू  ने बताया कि दूसरे युवक की शिनाख्त भी हो चुकी है। दूसरा युवक पिथौरागढ़ के ही नाचनी क्षेत्र का रहने वाला है और दिल्ली के एक होटल में काम करता है। उसने दिल्ली से ही मैसेज प्रसारित किया था। पकड़े गए युवक ने उस पर प्रतिक्रिया दी थी।

जल्द ही दूसरे युवक को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। धमकी को देखते हुए पुलिस अधीक्षक राजगुरू  ने सोमवार को रक्षा मंत्री के धारचूला कार्यक्रम में सुरक्षा की कमान अपने हाथों में रखी। पुलिस आरोपित युवक से धमकी का मैसेज चलाने को लेकर पूछताछ कर रही है। 

यह भी पढ़ें: डायल 112 में नहीं रुक रहा अश्लील फोनों का सिलसिला

यह भी पढ़ें: अपनों ने ही दागदार की खाकी, पुलिस महकमे की करार्इ किरकिरी

chat bot
आपका साथी