पिथौरागढ़ व अल्मोड़ा के मध्य आज होगी खिताबी भिड़त

पिथौरागढ़ में सोबन सिंह जीना अंतरमहाविद्यालयी क्रिकेट प्रतियोगिता में बुधवार को दो सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 07 Apr 2021 11:11 PM (IST) Updated:Wed, 07 Apr 2021 11:11 PM (IST)
पिथौरागढ़ व अल्मोड़ा के मध्य आज होगी खिताबी भिड़त
पिथौरागढ़ व अल्मोड़ा के मध्य आज होगी खिताबी भिड़त

संवाद सहयोगी, पिथौरागढ़: सोबन सिंह जीना अंतरमहाविद्यालयी क्रिकेट प्रतियोगिता में बुधवार को दो सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए। पहले सेमीफाइनल मुकाबले में अल्मोड़ा ने सोमेश्वर को 56 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। वहीं, दूसरे सेमीफाइनल मैच में पिथौरागढ़ महाविद्यालय की टीम ने भिकियासैंण को 198 रनों की करारी शिकस्त देकर फाइनल में अपना स्थान पक्का किया। पिथौरागढ़ व अल्मोड़ा के मध्य गुरु वार को खिताबी मुकाबला खेला जाएगा।

महाविद्यालय खेल मैदान में आयोजित प्रतियोगिता में बुधवार को खेले गए पहले सेमीफाइनल मैच में मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. एनएस भंडारी रहे। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अल्मोड़ा की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 144 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी सोमेश्वर की टीम 18वें ओवर में 88 रन पर ऑलआउट हो गई। दूसरे सेमीफाइनल मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान पिथौरागढ़ ने निर्धारित 20 ओवर में कौशल उप्रेती के सर्वाधिक 65 व देवेश अधिकारी के नाबाद 63 रन की पारी की बदौलत 234 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भिकियासैंण की टीम 12 ओवर में महज 34 रन बनाकर ढेर हो गई। पिथौरागढ़ की ओर से मयंक ने 3, लक्ष्य व निखिल ने 2-2 विकेट लिए। दोनों मुकाबलों में निर्णायक मनोज टकवाल व नरेश भंडारी रहे। पिथौरागढ़ व अल्मोड़ा के मध्य गुरु वार को खिताबी मुकाबला खेला जाएगा। आंखों देखा हाल नीरज सौन व भवान बिष्ट ने सुनाया। इस दौरान कई ग्रामीण मौजूद रहे। इस मौके पर कुलपति भंडारी ने महाविद्यालय के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी जगदीश पंत को सम्मानित किया।

chat bot
आपका साथी