बेरोजगारों की हुंकार, होश में आओ सरकार

वन आरक्षी भर्ती परीक्षा में हुई धांधली पर सीमांत के बेरोजगारों में आक्रोश है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Feb 2020 10:11 PM (IST) Updated:Tue, 25 Feb 2020 10:11 PM (IST)
बेरोजगारों की हुंकार, होश में आओ सरकार
बेरोजगारों की हुंकार, होश में आओ सरकार

संवाद सहयोगी, पिथौरागढ़ : वन आरक्षी भर्ती परीक्षा में हुई धांधली पर सीमांत के बेरोजगारों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। बेरोजगार युवाओं ने अधीनस्थ सेवा चयन आयोग व सरकार पर भर्ती परीक्षा में अनियमितता बरतने का आरोप लगा प्रदर्शन किया। युवाओं ने भर्ती परीक्षा निरस्त कर इसे नए सिरे से कराने की मांग की है।

मंगलवार को रामलीला मैदान सदर में एकत्र बेरोजगार युवाओं ने सरकार व चयन आयोग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। इस दौरान हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि बेरोजगार युवा अपने सुनहरे भविष्य को लेकर विगत कई वर्षों से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। सरकारी सेवाओं में सीमित विज्ञप्ति निकाली जाती है। फिर साल-दो साल में लिखित परीक्षा कराई जाती है। ऐसे में यदि परीक्षा हो भी गई तो उसमें भारी अनियमितता बरती जाती है। वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश में भर्ती प्रक्रिया में लगातार धांधली हो रही है। जिस कारण युवा मानसिक व आर्थिक रू प से परेशान हैं। युवाओं ने वन आरक्षी भर्ती परीक्षा की जांच बड़े स्तर पर करने, परीक्षा निरस्त कर तीन माह के अंतराल में दोबारा परीक्षा कराने और शीघ्र नई विज्ञप्तियां निकालने की मांग की है। युवाओं ने कहा कि यदि अविलंब व्यवस्थाओं में सुधार नहीं किया गया तो समस्त बेरोजगार युवा सड़कों पर उतरने को बाध्य होंगे। प्रदर्शन करने वालों में सुरेश धामी, मयंक खर्कवाल, गौरव, मनोज, पंकज सिंह, भुवन जोशी, छत्रपति जोशी, इंद्र कार्की, रमेश, सुरेश कोरंगा आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी