एसएसबी जवानों को कोरोना 19 के बचाव की शपथ दिलाई

सशस्त्र सीमा बल की 55वीं वाहिनी द्वारा कोविड 19 के बचाव एवं जागरू कता कार्यक्रम के तहत शपथ ली गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Oct 2020 11:01 PM (IST) Updated:Sat, 17 Oct 2020 11:01 PM (IST)
एसएसबी जवानों को कोरोना 19 के बचाव की शपथ दिलाई
एसएसबी जवानों को कोरोना 19 के बचाव की शपथ दिलाई

झूलाघाट, जेएनएन : सशस्त्र सीमा बल की 55वीं वाहिनी द्वारा कोरोना 19 के बचाव एवं जागरू कता कार्यक्रम के तहत केंद्र सरकार के निर्देश पर अपने जवानों और अधिकारियों को कोरोना 19 के बचाव की शपथ दिलाई गई।

वाहिनी मुख्यालय में कार्यवाहक सेनानी रवींद्र कुमार राजेश्वरी के नेतृत्व में वाहिनी के अधिकारियों, अधीनस्थ अधिकारियों और जवानो को कोरोना 19 के बचाव एवं जागरू कता की शपथ दिलाई। इस मौके पर राजेश्वरी ने कहा कि घातक विषाणु के प्रसार को रोकने संबंधी आवश्यक सावधानियां बरती जाएं दूसरों को भी कोविड 19 के बचाव के लिए जागरू क किया जाए। उन्होंने कहा कि घर से बाहर निकलते ही सभी मास्क का प्रयोग करे बिना मास्क पहने कोई मिले तो उसे मास्क पहनने, सावधानी बरतने को प्रेरित किया जाए। सार्वजनिक स्थल पर कम से कम दो गज की दूरी रखने को कहा जाए।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. दीपक गुप्ता, उप सेनानी पंकज कुमार, निरीक्षक परमजीत सिंह, राजेंद्र प्रसाद पंत, उप निरीक्षक संजय कुमार साह सहित वाहनों के अधीनस्थ अधिकारी और जवान उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी