वीसी के माध्यम से युवाओं को दी स्वरोजगार की जानकारी

संवाद सहयोगी पिथौरागढ़ देहरादून के परेड ग्राउंड में आयोजित युवा उत्तराखंड रोजगार एवं उद्यमिता

By JagranEdited By: Publish:Wed, 06 Mar 2019 11:24 PM (IST) Updated:Wed, 06 Mar 2019 11:24 PM (IST)
वीसी के माध्यम से युवाओं को दी स्वरोजगार की जानकारी
वीसी के माध्यम से युवाओं को दी स्वरोजगार की जानकारी

संवाद सहयोगी, पिथौरागढ़: देहरादून के परेड ग्राउंड में आयोजित युवा उत्तराखंड रोजगार एवं उद्यमिता की ओर कार्यक्रम का स्थानीय एलएसएम पीजी कॉलेज में सीधा प्रसारण किया गया। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रगतिशील उद्यमियों द्वारा वीडियो क्रांफ्रेंसिंग के जरिए युवाओं को स्वरोजगार एवं रोजगार के अवसरों से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराई गई। साथ ही युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया गया।

बुधवार को महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने किया। कार्यक्रम में जिले के समस्त महाविद्यालयों, आइटीआइ, पॉलीटेक्निक, सीमांत इंजीनियरिग कॉलेज के 1200 से अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के जिला स्तरीय नोडल अधिकारी लक्ष्मण सिंह मर्तोलिया थे। कार्यक्रम में एसडीएम मुनस्यारी केएन गोस्वामी, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. डीएस पांगती, डॉ. बीएम पांडे, जिला सेवायोजन अधिकारी डॉ. वाईएस रावत, प्रधानाचार्य पॉलीटेक्निक मूनाकोट चेतना चौहान, केएम पांडे, मुकुल सिंह मेहता, दिनेश वर्मा, राजेश पंत, कैलाश भट्ट आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी