पांखू में एक सप्ताह से एसबीआइ के एटीएम पर लटका ताला

थल जेएनएन क्षेत्र के पांखू में विगत एक सप्ताह से भारतीय स्टेट बैंक का एटीएम शोपीस बना हुआ ह

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Aug 2020 05:36 AM (IST) Updated:Sun, 09 Aug 2020 05:36 AM (IST)
पांखू में एक सप्ताह से एसबीआइ के एटीएम पर लटका ताला
पांखू में एक सप्ताह से एसबीआइ के एटीएम पर लटका ताला

थल, जेएनएन : क्षेत्र के पांखू में विगत एक सप्ताह से भारतीय स्टेट बैंक का एटीएम शोपीस बना हुआ है। एटीएम में खराबी के चलते ताला लटका है। इससे क्षेत्र की जनता को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्रवासियों ने अविलंब एटीएम सुचारू नहीं करने पर आंदोलन की धमकी दी है।

पांखू क्षेत्र में करीब 15 हजार की आबादी के लिए एकमात्र एसबीआइ का एटीएम है। एटीएम कभी तकनीकी खराबी तो कभी धनराशि के अभाव में बंद रहता है। सामाजिक कार्यकर्ता लक्ष्मण सिंह कार्की ने बताया कि पांखू एसबीआइ में क्षेत्र के करीब 700 खाताधारक हैं। सुविधा के हिसाब से खाताधारक एटीएम से ही लेनदेन करते हैं, मगर विगत एक सप्ताह से एटीएम बंद होने से खाताधारकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एटीएम के बंद होने से स्थानीय दुकानदारों के व्यवसाय पर भी प्रभाव पड़ रहा है। इस संबंध में शाखा प्रबंधक सचिन एहलावत का कहना है कि एटीएम मशीन में खराबी आई है। उच्चाधिकारियों के साथ टेक्नीशियनों को भी सूचित किया जा चुका है। बैंक में कार्य सुचारू रू प से चल रहा है। एटीएम को भी शीघ्र सुचारू कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी