तीनतोला के पास फिर आया मलबा, तीन घंटे बंद रहा मार्ग

कैलास मानसरोवर यात्रा मार्ग पर तीनतोला के पास चट्टान दरकने तीन घंटे तक मार्ग बाधित रहा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Apr 2020 09:54 PM (IST) Updated:Sun, 26 Apr 2020 06:13 AM (IST)
तीनतोला के पास फिर आया मलबा, तीन घंटे बंद रहा मार्ग
तीनतोला के पास फिर आया मलबा, तीन घंटे बंद रहा मार्ग

पिथौरागढ़, जेएनएन : कैलास मानसरोवर यात्रा मार्ग पर तीनतोला के पास शनिवार को फिर चट्टान दरक गई। इससे मार्ग बंद हो गया। सेना का खाद्यान्न ले जा रहे ट्रक सहित राशन वितरण के लिए जा रहे समाजसेवी फंस गए। तीन घंटे की मशक्कत के बाद मार्ग से मलबा हटाया जा सका।

तहसील मुख्यालय से 21 किमी.दूर तीनतोला के पास लगातार चट्टान दरक रही है। शनिवार को फिर चट्टान टूटने से सड़क पर बड़े-बड़े बोल्डर और मलबा आ गया। जिससे मार्ग बंद हो गया। सेना की अग्रिम चौकियों के लिए खाद्यान्न ले जा रहे कई ट्रक फंस गए। पांगला गांव के ग्रामीणों को राशन वितरण के लिए जा रहे कई समाजसेवी भी फंसे रहे। तीन घंटे बाद मार्ग पर आया मलबा हटाया जा सका। इसके बाद आवागमन सुचारू हुआ।

chat bot
आपका साथी