20 लाख की रंगदारी मांगने के मामले में वांछित आरोपित को पुलिस ने किया गिरफ्तार

20 लाख रुपये की रंगदारी मांगने और गाली गलौच करने के वांछित आरोपित को पिथौरागढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 10:19 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 10:19 PM (IST)
20 लाख की रंगदारी मांगने के मामले में वांछित आरोपित को पुलिस ने किया गिरफ्तार
20 लाख की रंगदारी मांगने के मामले में वांछित आरोपित को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पिथौरागढ़, जेएनएन : 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगने और गाली गलौच करने के वांछित आरोपित को पुलिस ने दबोच लिया। जांच में आरोपित पर ब्याज पर रुपये देने की भी पुष्टि हुई है। इसके बाद पुलिस ने मुकदमे में एक ओर धारा बढ़ा दी है।

नगर के एक व्यक्ति ने फरवरी 2020 में बीस लाख रुपये की रंगदारी मांगने और गाली गलौच करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस मामले में पुलिस ने धारा 386, 504 एवं 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था। जांच में पता चला कि आरोपित ब्याज पर रुपये देता था। तथ्य सामने आने के बाद मामले में 22/23 यूपी रेगुलेशन आफ मनी लांड्रिंग एक्ट की धारा बढ़ा दी गई। उपनिरीक्षक धीरज टम्टा ने शुक्रवार को मामले में नामजद आस्तिक सालूजा को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि आस्तिक मामले में सह अभियुक्त है। पूर्व में उसके पिता को भी गिरफ्तार किया गया था। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। ========= सट्टा लगाने के आरोप में एक गिरफ्तार पिथौरागढ़: कोतवाली पुलिस ने गुरू वार को एक व्यक्ति को सट्टा लगाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। कोतवाल रमेश तनवार ने बताया कि मुखबिर से ऐंचोली क्षेत्र में सट्टा लगाए जाने की सूचना मिली। जिस पर टीम गठित कर लक्ष्मण सिंह को पकड़ा गया। आरोपित से 20650 रुपये की नकदी और सट्टा पर्चियां बरामद हुई हैं। आरोपित के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।

chat bot
आपका साथी