तीन चरणों में होगा कोरोना मरीजों का इलाज: डॉ. जोगदंडे

पिथौरागढ़ के डीएम वीके जोगदंडे ने कहा कि कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज तीन चरणों में किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 May 2020 10:24 PM (IST) Updated:Wed, 27 May 2020 06:13 AM (IST)
तीन चरणों में होगा कोरोना मरीजों का इलाज: डॉ. जोगदंडे
तीन चरणों में होगा कोरोना मरीजों का इलाज: डॉ. जोगदंडे

पिथौरागढ़, जेएनएन : कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज तीन चरणों में किया जाएगा। पहले चरण में संक्रमित मरीजों का इलाज निर्माणाधीन बेस चिकित्सालय में किया जाएगा। संक्रमित मरीज को थोड़ी दिक्कत होने पर उसे जिला चिकित्सालय लाया जाएगा। मरीज के सीरियस होने की स्थिति पर उसे सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी भेजा जाएगा।

मंगलवार को विकास भवन में पत्रकारों के साथ वार्ता में जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने यह बात कही। जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना मरीजों के इलाज के लिए प्रशासन की ओर से पूरी तैयारियां की गई हैं। संक्रमित मरीजों के 14 दिनों बाद दोबारा सैंपल भेज जाएंगे। कोरोना मरीजों का इलाज के लिए रोस्टर के आधार पर स्वास्थ्यकर्मियों की टीम बनाई गई है। 7-7 दिन के अंतराल में स्वास्थ्य कर्मियों को अलग से क्वारंटाइन किया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि बाहर से आ रहे प्रवासियों के लिए ग्राम पंचायतों में क्वारंटाइन की व्यवस्था संभाल रहे ग्राम प्रधान अपने वित्त से दस प्रतिशत धनराशि खर्च कर सकते हैं। इसके अलावा प्रदेश सरकार की ओर से भी ग्राम पंचायतों के खातों में दस-दस हजार की धनराशि अलग से भेजी जा रही है। इस धनराशि का उपयोग क्वारंटाइन सेंटरों में सैनिटाइजेशन, साफ-सफाई, जागरू कता, जिनके पास खाने के लिए नहीं हैं, उनके लिए खाने की व्यवस्था आदि में खर्च की जा सकती है। डॉ. जोगदंडे ने कोरोना को लेकर सोशल मीडिया में भ्रामक सूचनाएं फैलाने वालों पर कार्रवाई करने की बात कही।

chat bot
आपका साथी