अतिकुपोषित बच्चे को लिया गोद

प्रदेश में पोषण अभियान के तहत पिथौरागढ़ की जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोहरा ने बजेटी गांव में अतिकुपोषित बच्चे को गोद लिया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 04 Jan 2021 10:54 PM (IST) Updated:Mon, 04 Jan 2021 10:54 PM (IST)
अतिकुपोषित बच्चे को लिया गोद
अतिकुपोषित बच्चे को लिया गोद

संवाद सहयोगी, पिथौरागढ़ : प्रदेश में पोषण अभियान के तहत जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोहरा ने जिला मुख्यालय के नजदीकी बजेटी गांव में एक अतिकुपोषित बच्चे को गोद लिया है। दीपिका द्वारा बच्चे की खुराक व दवा का खर्च उठाने के साथ ही समय-समय पर उसके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली जाएगी।

वर्ष 2019 में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पोषण अभियान की शुरू आत की थी। इस अभियान के तहत मंत्री, जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों द्वारा अतिकुपोषित बच्चों को गोद लेने की योजना बनाई गई है। जिसके तहत जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोहरा ने सोमवार को बजेटी गांव पहुंचकर एक अतिकुपोषित बच्चे को गोद लिया। इस मौके पर उन्होंने बच्चे की माता को उसके लिए पौष्टिक आहार वितरित किए। उन्होंने जनपद में बच्चों को कुपोषण से मुक्त करने के लिए जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों से आगे आकर कुपोषित व अतिकुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य की जिम्मेदार उठाने का आह्वान किया। जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय गौरव ने बताया कि जनपद में वर्तमान में 14 अतिकुपोषित व 42 कुपोषित बच्चे हैं। कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना अधिकारी हेमा कुंवर, पूनम आदि मौजूद रहे।

उधर बनबसा में चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 द्वारा एसएसबी कैंप के समीप भारत-नेपाल के बीच आवागमन करने वाले लोगों को जागरूक किया गया। चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 के प्रकाश चंद्र और मीरा द्वारा भारत-नेपाल के बीच आवागमन करने वाले लोगों को हेल्पलाइन नंबर की जानकारी देते हुए बताया कि उनके बच्चों में होने वाली किसी भी समस्या और कहीं किसी नाबालिग से जबरन कार्य करवाने, उनके किसी बच्चे के गुमशुदा होने, बच्चों की तस्करी होने की जानकारी होने पर इस नंबर पर सूचना दी जा सकती है। उन्होने लोगों से 1098 पर सूचना देने के बाद उनकी टीम द्वारा उनकी मदद करने की बात कही। इस मौके पर एसएसबी के एसआइ अमर के अलावा अन्य जवान मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी