भारत के अंतिम गांव कुटी में फटा बादल, गांव को जोड़ने वाला पुल बहा

पिथौरागढ़ जिले के कुटी में बादल फटने से कुटी नदी उफान पर आ गर्इ है। इसमें कुटी गांव को जोड़ने वाला पुल बह गया है।

By Raksha PanthariEdited By: Publish:Sun, 22 Jul 2018 07:57 PM (IST) Updated:Sun, 22 Jul 2018 08:55 PM (IST)
भारत के अंतिम गांव कुटी में फटा बादल, गांव को जोड़ने वाला पुल बहा
भारत के अंतिम गांव कुटी में फटा बादल, गांव को जोड़ने वाला पुल बहा

पिथौरागढ़, [जेएनएन]: उच्च हिमालय में चीन सीमा से लगे साढ़े बारह हजार फीट से अधिक ऊंचाई पर स्थित भारत के अंतिम गांव कुटी  के निकट बादल फट गया है। इससे बरसाती नदी कुटी उफान पर है। इसमें कुटी गांव को जोड़ने वाला पुल बह गया है। मलबे और विशाल बोल्डरों के की वजह से नदी का प्रवाह प्रभावित हो रहा है। इससे कुटी नदी और एक अन्य बरसाती नदी के संगम स्थल पर झील  बनने की आशंका जताई जा रही है। भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आइटीबीपी) स्थिति पर नजर रखे हुए है।

रविवार को दोपहर दो बजे से चीन सीमा से लगे भारत के अंतिम गांव कुटी के आसपास मौसम अचानक खराब हो गया और तेज बारिश होने लगी। इसी बीच बरसाती नदी कुटी में तेज आवाज के साथ मलबा और बोल्डर बहकर आने लगे। जिससे नदी उफान पर आ गई। इसी उफान में दोपहर दो बजकर पचास मिनट पर आइटीबीपी की बीओपी चौकी से लगभग 150 मीटर दूर स्थित कुटी नदी पर बना पुल बह गया। 

आइटीबीपी के उप महानिरीक्षक एपीएस निंबाडिया ने बताया कि कुटी गांव पूरी तरह सुरक्षित है। पुल के दूसरी तरफ पहुंचे ग्रामीणों को चौकी में रहने के निर्देश दिए गए हैं। उल्लेखनीय है कि भारत तिब्बत चीन सीमा पर कुटी गांव में करीब 80 मकान हैं। 

यह भी पढ़ें: भारी गुजरेंगे अगले 24 घंटे, मौसम विभाग ने जारी की भारी बारिश की चेतावनी

यह भी पढ़ें: यमुनोत्री धाम में बादल फटा, कुंडों में भरा मलबा

यह भी पढ़ें: चमोली में आधी रात को बादल फटा, घर छोड़कर भागे लोग 

chat bot
आपका साथी