नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ करने वाला सरकारी स्कूल का आरोपित शिक्षक गिरफ्तार

पिथौरागढ़ के विकास खंड मूनाकोट के एक विद्यालय में पढ़ने वाली नाबालिग से छेड़छाड़ का आरोपित गिरफ्तार किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 Feb 2020 10:41 PM (IST) Updated:Fri, 28 Feb 2020 06:11 AM (IST)
नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ करने वाला सरकारी स्कूल का आरोपित शिक्षक गिरफ्तार
नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ करने वाला सरकारी स्कूल का आरोपित शिक्षक गिरफ्तार

पिथौरागढ़, जेएनएन : विकास खंड मूनाकोट के एक विद्यालय में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने वाला आरोपित शिक्षक राजेश खनका गिरफ्तार हो गया है। शिक्षक के खिलाफ पॉस्को के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

नाबालिग के पिता द्वारा राजस्व उप निरीक्षक कोटली को विद्यालय में अपनी पुत्री के साथ विद्यालय के एक शिक्षक द्वारा छेड़छाड़ करने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। इस रिपोर्ट पर राजस्व पुलिस ने जांच की और छात्रा के बयान दर्ज किए गए। बयानों के आधार पर आरोपित शिक्षक के खिलाफ भादवि 354 ए और पॉस्को अधिनियम के 9 /10 के तहत मुकदमा दर्ज किया। मुकदमा दर्ज होने के बाद गुरु वार को राजस्व उप निरीक्षक भरत सिंह मेहता, जीवन पुनेठा, भगवती प्रसाद पंत, जितेंद्र बौनाल व जगमोहन द्विवेदी की टीम ने आरोपित शिक्षक राजेश खनका निवासी टकाना, पिथौरागढ़ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। शिक्षक द्वारा छात्रा के साथ छेड़छाड़ को लेकर कई संगठनों ने निंदा की है।

chat bot
आपका साथी