राजकीय प्राथमिक विद्यालय बांसबगड़ को बनाया जाए आदर्श विद्यालय

लोगों ने शासन से राप्रावि बांसबगड़ को आदर्श स्कूल बनाए जाने की मांग की है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Feb 2020 11:07 PM (IST) Updated:Tue, 18 Feb 2020 06:12 AM (IST)
राजकीय प्राथमिक विद्यालय बांसबगड़ को बनाया जाए आदर्श विद्यालय
राजकीय प्राथमिक विद्यालय बांसबगड़ को बनाया जाए आदर्श विद्यालय

पिथौरागढ़, जेएनएन: शासन द्वारा प्रदेश में प्राथमिक विद्यालयों को आदर्श विद्यालय बनाने की प्रक्रिया चल रही है। इस क्रम में मुनस्यारी विकास खंड में राजकीय प्राथमिक विद्यालय बांसबगड़ को आदर्श विद्यालय बनाने की मांग मुखर हो रही है। क्षेत्र की जनता और जनप्रतिनिधियों ने जिला मुख्यालय पहुंच कर जिला शिक्षाधिकारी से भेंट कर ज्ञापन सौंपा।

सोमवार को जनप्रतिनिधियों ने कहा कि विकास खंड मुनस्यारी के मल्ला जोहार में अभी तक प्राथमिक विद्यालयों को आदर्श विद्यालय बनाया गया है। तल्ला जोहार में एक भी विद्यालय आदर्श घोषित नहीं किया गया है। तल्ला जोहार के केंद्र में स्थित राप्रावि बांसबगड़ आदर्श विद्यालय बनने के सभी मानक पूरे करता है। सर्वप्रथम यह विद्यालय के क्षेत्र के मध्य में स्थित है। पूर्व में समस्त विद्यालयों की परीक्षा इसी विद्यालय में होती थी। विद्यालय अंग्रेजी माध्यम है। विद्यालय में प्राथमिक वर्ग में 38 बच्चे और आंगनबाड़ी में 16 बच्चे अध्ययनरत हैं। इन मानकों को देखते हुए विद्यालय को आदर्श बनाने की मांग रखी गई। डीईओ ने जनप्रतिनिधियों को इस संबंध में कार्यवाही का आश्वासन दिया। इस मौके पर जगदीश बिष्ट, होशियार राणा, पूर्व प्रधान ईश्वर मर्तोलिया, विरेंद्र दानू, जय सिंह दानू, मनोज महर, कमल बिष्ट, बीडीसी नारायण प्रसाद, ग्राम प्रधान दीपक जोशी आदि शामिल थे। ओपी अवस्थी

chat bot
आपका साथी