दुष्‍कर्म का प्रयास करने वाले पिता को पांच वर्ष का कठोर कारावास

पिथौरागढ़ में जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने बेटी से दुष्कर्म का प्रयास करने वाले पिता को पांच वर्ष के कठोर कारावास की सजा और दस हजार रुपये के अर्थदंड से सजा सुनाई।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Fri, 10 Aug 2018 06:20 PM (IST) Updated:Fri, 10 Aug 2018 06:20 PM (IST)
दुष्‍कर्म का प्रयास करने वाले पिता को पांच वर्ष का कठोर कारावास
दुष्‍कर्म का प्रयास करने वाले पिता को पांच वर्ष का कठोर कारावास

पिथौरागढ़, [जेएनएन]: 21 माह पूर्व बेटी से दुष्कर्म का प्रयास करने वाले पिता को न्यायालय ने पांच वर्ष के कठोर कारावास की सजा और दस हजार रुपये के अर्थदंड से दंडित किया है। 

डीडीहाट क्षेत्र में नवम्बर 2016 में एक पिता ने अपनी ही बेटी को हवस का शिकार बनाने का प्रयास किया। बेटी ने गौशाला में छिपकर अपने को बचाया। इससे पहले पिता ने अपने पुत्रों को मारपीट कर घर से भगा दिया था बाद में पुत्री को भी घर से निकाल दिया। बच्चों की मां की पूर्व में ही मौत हो चुकी थी।

बेटी ने चाइल्ड हेल्पलाइन से मदद मांगी। सीओ पुलिस ने नाबालिग की काउंसलिंग की। मामला राजस्व पुलिस में दर्ज हुआ। बाद में रेगुलर पुलिस को सौंप दिया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कया। शुक्रवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेन्द्र जोशी ने अभियुक्त को पांच साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई।

यह भी पढ़ें: तीन साल की मासूम से दुष्कर्म, रिश्ते के भाई को 14 साल की कैद

यह भी पढ़ें: झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, शादी की बात पर मुकरा; आरोपी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: 15 साल पहले जेल में महिला से हुआ था दुष्कर्म, जेल अधीक्षक पर मुकदमा

chat bot
आपका साथी