स्वच्छ भारत अभियान के तहत निकाली साइकिल रैली

संवाद सूत्र, डीडीहाट: स्वच्छ भारत अभियान के तहत रविवार को क्षेत्र में स्वच्छता जागरूकता साइकिल रैली

By JagranEdited By: Publish:Sun, 14 Oct 2018 04:24 PM (IST) Updated:Sun, 14 Oct 2018 04:24 PM (IST)
स्वच्छ भारत अभियान के तहत निकाली साइकिल रैली
स्वच्छ भारत अभियान के तहत निकाली साइकिल रैली

संवाद सूत्र, डीडीहाट: स्वच्छ भारत अभियान के तहत रविवार को क्षेत्र में स्वच्छता जागरूकता साइकिल रैली निकाली गई। रैली के माध्यम से आम जनमानस को स्वच्छता का संदेश दिया गया।

रविवार को स्थानीय गांधी चौक में 11वीं वाहिनी एसएसबी के सहायक कमांडेंट बांके बिहारी ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उन्होंने स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सभी से अपने आसपास साफ-सफाई रखने और अन्य लोगों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करने में अहम भूमिका का निर्वहन करने की अपील की। गांधी चौक से शुरू हुई रैली आठ किमी दूर नारायण नगर से होकर वापस गांधी चौक में समाप्त हुई। दल का नेतृत्व कर रहे एसएसबी के निरीक्षक गोविंद बसेड़ा ने बताया कि रैली का मुख्य उद्देश्य समाज में स्वच्छता का संदेश देने के साथ ही बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान व पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरू क करना है। 20 सदस्यीय दल में मंटू बोरा, विनोद शाह, एसएम शमीम, प्रवीन भंडारी, विक्रम बिष्ट, योगेश कन्याल, भवान सिंह, पंकज आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी