साथ मिलकर कार्य करना ही सहकारिता

संवाद सूत्र, अस्कोट: उज्जवल सहकारिता स्वायत्त्त सहकारिता का वार्षिक अधिवेशन में सहकारिता की सफल

By JagranEdited By: Publish:Thu, 10 Jan 2019 10:51 PM (IST) Updated:Thu, 10 Jan 2019 10:51 PM (IST)
साथ मिलकर कार्य करना ही सहकारिता
साथ मिलकर कार्य करना ही सहकारिता

संवाद सूत्र, अस्कोट: उज्जवल सहकारिता स्वायत्त्त सहकारिता का वार्षिक अधिवेशन में सहकारिता की सफलता पर चर्चा की गई। अधिवेशन में अठारह गांवों की महिलाओं ने प्रतिभाग किया।

अधिवेशन के मुख्य अतिथि ईश्वरी प्रसाद पंत ने कहा कि साथ मिल कर कार्य करना सहकारिता है। उन्होंने कहा कि सहकारिता के कारण स्वावलंबन, स्वरोजगार व जागरूकता के महत्व को बताया। विशिष्ट अतिथि थानाध्यक्ष अस्कोट मो. आसिफ खान ने अधिवेशन में मौजूद लोगों को ट्रैफिक नियमों, नशा व आपराधिक गतिविधियों के बारे में बताया और इसमें रोक लगाने के लिए महिलाओं से आगे आने का आह्वान किया। एसबीआइ शाखा प्रबंधक दीपक रावत ने बैंक संबंधी जानकारी दी और उन्होंने सरकारी योजनाओं के लिए बैंकों से मिलने वाले ऋण की प्रक्रिया को बताया।

पूर्व जिपं सदस्य महेंद्र सिंह पाल ने सहकारिता के महत्व को बताया। उन्होंने कहा कि पहाड़ों में खेती से लेकर अन्य सभी कार्य सहभागिता से ही संभव हैं। राशिसं के जिलाध्यक्ष जीएस भंडारी ने सरकारी शिक्षा के बारे में बताया और लोगों से सरकारी शिक्षा के प्रति उन्मुख होने को कहा । अधिवेशन की अध्यक्षता शांति पाल और संचालन कमला महर ने किया। अधिवेशन में सरस्वती पाल सहित सौ से अधिक महिलाएं उपस्थित थीं।

chat bot
आपका साथी