राईआगर में न शिक्षक और नहीं विद्यार्थियों के फर्नीचर का इंतजाम

संवाद सूत्र, बेरीनाग: राइंका राईआगर में सोमवार को विधायक मीना गंगोला का अभिनंदन समारोह

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jan 2019 04:28 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jan 2019 04:28 PM (IST)
राईआगर में न शिक्षक और नहीं विद्यार्थियों के फर्नीचर का इंतजाम
राईआगर में न शिक्षक और नहीं विद्यार्थियों के फर्नीचर का इंतजाम

संवाद सूत्र, बेरीनाग: राइंका राईआगर में सोमवार को विधायक मीना गंगोला का अभिनंदन समारोह हुआ। इस दौरान अभिभावकों ने विद्यालयों में शिक्षकों की कमी के फर्नीचर की कमी की समस्या विधायक के सामने रखी। विधायक ने समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया।

शिक्षक अभिभावक संघ के अध्यक्ष नवीन आगरी ने विधायक के सम्मुख रखते हुए कहा कि शिक्षकों की कमी के चलते बच्चों का भविष्य प्रभावित हो रहा है। विद्यालय में बच्चों के बैठने के लिए फर्नीचर तक के इंतजाम नहीं हैं। विद्यालय भवन जर्जर हाल है। उन्होंने इन समस्याओं के अविलंब समाधान की मांग की। ब्लाक प्रमुख रेखा भंडारी ने खेल मैदान नहीं होने का मामला विधायक सामने रखा। विधायक मीना गंगोला ने विद्यार्थियों के फर्नीचर की व्यवस्था विधायक निधि से कराए जाने का भरोसा दिलाते हुए कहा कि शिक्षकों की समस्या भी जल्ददूर कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि विद्यालय के नए भवन के लिए शीघ्र सरकार से धन आवंटित कराया जाएगा। कार्यक्रम में पूर्व ब्लाक प्रमुख खुशाल सिंह भंडारी, नरेंद्र रौतेला, धीरज बिष्ट,चामू सिंह नेगी, दरपान राम, कुंदन भंडारी, मुन्नी भंडारी, प्रधानाचार्य भगवती प्रसाद पंत आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन विनोद जोशी ने किया। बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

chat bot
आपका साथी