सुध नहीं लेने पर भड़के किसान

संवाद सहयोगी, पिथौरागढ़ : कृषि ऋण माफ करने सहित चार सूत्रीय मांगों को लेकर किसानों का क्रमिक अनशन पा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 29 Jul 2017 04:42 PM (IST) Updated:Sat, 29 Jul 2017 04:42 PM (IST)
सुध नहीं लेने पर भड़के किसान
सुध नहीं लेने पर भड़के किसान

संवाद सहयोगी, पिथौरागढ़ : कृषि ऋण माफ करने सहित चार सूत्रीय मांगों को लेकर किसानों का क्रमिक अनशन पांचवें रोज भी जारी रहा। किसानों ने अब तक आंदोलन की कोई सुध नहीं लिए जाने पर आक्रोश जताते हुए कहा कि सरकार जल्द मांगों पर निर्णय नहीं लेती है तो वे उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे।

पांचवें रोज गोविंद राम, नैनराम, शमशेर राम और हरिराम क्रमिक अनशन पर बैठे। अनशनकारियों के समर्थन में दीपक कुमार, कालूराम, शंकर राम कोहली, सुभाष जोशी जगदीश प्रसाद, शिवांगी जोशी, हरीश चंद्र जोशी, भूपेंद्र राम धरने पर बैठे। धरने पर बैठे गौरी शंकर टम्टा की तबीयत अचानक गड़बड़ा गई। उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा। धरना स्थल पर हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि घोषणा के बाद भी सरकार किसानों का ऋण माफ नहीं कर रही है। तमाम कारणों से फसल चौपट होने से किसान गंभीर आर्थिक संकट से घिरे हैं, जिसके चलते किसान आत्महत्या कर रहे हैं। वक्ताओं ने कहा कि अविलंब किसानों की मांग पूरी नहीं की जाती है तो किसान उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे।

chat bot
आपका साथी