एसएसए शिक्षकों को मिलेगा नियमित वेतन

पिथौरागढ़: उत्तराखंड जूहा शिक्षक संघ के एसएसए (सर्व शिक्षा अभियान) के विद्यालयों में कार्यरत शिक्षको

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jun 2017 05:57 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jun 2017 05:57 PM (IST)
एसएसए शिक्षकों को मिलेगा नियमित वेतन
एसएसए शिक्षकों को मिलेगा नियमित वेतन

पिथौरागढ़: उत्तराखंड जूहा शिक्षक संघ के एसएसए (सर्व शिक्षा अभियान) के विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को अब नियमित वेतन दिया जाएगा। इसके लिए शिक्षकों से 15 दिन का समय मांगा गया है।

स्थानीय होटल में जूहा शिक्षक संघ की जनपद शाखा की एक बैठक हुई। बैठक में संरक्षक महेश जोशी ने बताया कि संगठन के प्रतिनिधि मंडल की जिलाधिकारी के साथ बैठक सफल रही है। जिलाधिकारी द्वारा एसएसए शिक्षकों के वेतन मसले का संज्ञान लिया गया है। इसके लिए उन्होंने बेसिक लेखाधिकारी व कोषागार के लेखाधिकारी को अपने कार्यालय में तलब किया है। संगठन के अध्यक्ष सुरेंद्र ग्वासीकोटी ने बताया कि शिक्षा विभाग में औपचारिकताएं पूर्ण कर ली गई हैं। जिला लेखाधिकारी द्वारा नियमित वेतन प्रणाली सुचारू करने के लिए 15 दिन की मोहलत मांगी गई है।यदि इसके बावजूद भी शिक्षकों का वेतन नियमित नहीं हुआ तो संगठन उग्र आंदोलन को बाध्य होगा। बैठक में गिरीश जोशी, महामंत्री उमेद दिगारी, कोषाध्यक्ष सुरेश डसीला, रश्मि गहतोड़ी, राधा आनंद, हरि रावल, गोकुल गिरि, प्रकाश सौन, विरेंद्र कन्याल, भूपेंद्र खोलिया आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी