भवन स्वामियों को भी रखना होगा निर्माण सामग्री का रिकार्ड

संवाद सहयोगी, पिथौरागढ़: निर्माण सामग्री के कारोबारी अब अपना माल ढंककर ही जिला मुख्यालय में ला सकेंग

By Edited By: Publish:Fri, 02 Dec 2016 06:27 PM (IST) Updated:Fri, 02 Dec 2016 06:27 PM (IST)
भवन स्वामियों को भी रखना होगा निर्माण सामग्री का रिकार्ड

संवाद सहयोगी, पिथौरागढ़: निर्माण सामग्री के कारोबारी अब अपना माल ढंककर ही जिला मुख्यालय में ला सकेंगे। भवन निर्माण कराने वालों को निर्माण सामग्री खरीदने के पूरे प्रपत्र अपने पास रखने होंगे।

खनन कार्य को पारदर्शी बनाने के लिए जिलाधिकारी ने कई नए फैसले लिए हैं। उन्होंने कहा कि खनन सामग्री का कारोबार करने वाले कारोबारियों को अब खनन सामग्री ढंककर ही लानी होगी। नए नियम से खनन सामग्री के चलते वातावरण में धूल के कण फैलते हैं, जिससे आम लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है। सड़कों पर निर्माण सामग्री भंडारण की अनुमति नहीं दी जाएगी। भवन स्वामियों को 24 घंटे के भीतर निर्माण सामग्री को सड़कों से हटाना होगा। सामग्री नहीं हटाए जाने की स्थिति में इसे जब्त कर लिया जाएगा। जिलाधिकारी ने भवन स्वामियों से कहा कि निर्माण सामग्री खरीदने का पूरा प्रपत्र अपने पास रखने होंगे ताकि जांच में मदद मिल सके। भवन स्वामियों को भी निर्माण सामग्री ढंककर ही रखनी होगी, ताकि आस-पास के लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े।

chat bot
आपका साथी