विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यशाला का आयोजन

संवाद सहयोगी, पिथौरागढ़ : एक अक्टूबर से शुरू होने वाले मतदाता संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के लिए स

By Edited By: Publish:Mon, 26 Sep 2016 07:05 PM (IST) Updated:Mon, 26 Sep 2016 07:05 PM (IST)
विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यशाला का आयोजन

संवाद सहयोगी, पिथौरागढ़ : एक अक्टूबर से शुरू होने वाले मतदाता संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के लिए सोमवार को कार्यशाला का आयोजन हुआ।

प्रभारी जिलाधिकारी आशीष कुमार चौहान ने कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए कहा कि संक्षिप्त पुनरीक्षण में एक अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण किया जाएगा साथ ही एक जनवरी 2017 को 18 वर्ष की उम्र पूरी करने वाले नए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का प्रकाशन भी किया जाएगा। उन्होंने कार्यशाला में मौजूद सभी उपजिलाधिकारियों और तहसीलदारों को 28 सितंबर को प्रत्येक तहसील स्तर पर बीएलओ और सुपरवाईजरों को आवश्यक प्रशिक्षण दिया जाए। उन्होंने समस्त मतदाता क्षेत्रों का भौतिक सत्यापन करने के निर्देश देते हुए कहा कि सभी मतदाता केंद्रों की जीपीएस प्रणाली के माध्यम से डाटा भी उपलब्ध कराए जाए। उन्होंने कहा कि कोई भी मतदाता सूची में दर्ज होने से वंचित नामों को अविलंब सूची में जोड़ा जाए। अभियान के लिए इंटर कालेज, आइटीआइ और डिग्री कालेज में एंबेसडरों की तैनाती की जाएगी। कार्यशाला में एसडीएम में एसके पांडे, वैभव गुप्ता, प्रभारी अधिकारी जिला कार्यालय अनुराग आर्या, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी सुषमा बिष्ट आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी