कोरोना के मद्देनजर भारत-नेपाल सीमा पर हुई 11730 लोगों की जांच, चिकित्सा टीमें सतर्क

पिथौरागढ़ से लगीभारत नेपाल सीमा पर कोरोना को लेकर बनाए गए चेक प्वाइंट पर अब तक 11730 की जांच की गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 18 Mar 2020 10:28 PM (IST) Updated:Wed, 18 Mar 2020 10:28 PM (IST)
कोरोना के मद्देनजर भारत-नेपाल सीमा पर हुई 11730 लोगों की जांच, चिकित्सा टीमें सतर्क
कोरोना के मद्देनजर भारत-नेपाल सीमा पर हुई 11730 लोगों की जांच, चिकित्सा टीमें सतर्क

पिथौरागढ़, जेएनएन : भारत नेपाल सीमा पर कोरोना जांच को लेकर बनाए गए चेक प्वाइंट पर 11730 लोगों की जांच हो चुकी हैं। इनमें से एक में भी अभी तक कोरोना के लक्षण नहीं पाए गए। उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा.आरएस ढकरियाल ने बताया कि सीमा पर बनाए गए चैक प्वाइंट पर भारत और नेपाल के बीच आवागमन करने वाले लोगों की नियमित जांच की जा रही है। अब तक हुई जांचों में किसी में भी कोरोना के लक्षण नहीं पाए गए हैं। चैक पोस्टों पर तैनात चिकित्सा टीमों को सतर्कता के साथ जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। ========== सीमावर्ती कस्बों में पसरा सन्नाटा पिथौरागढ़: कोरोना वायरस के चलते भारत और नेपाल के बीच आवागमन कम हो गया है। झूलाघाट, जौलजीवी, बलुवाकोट और धारचूला कस्बे के बाजार नेपाल से आने वाले लोगों से गुलजार रहते थे, इन दिनों कोरोना के चलते नेपाल से आवक कम हो जाने से इन बाजारों में भीड़ भाड़ कम हो गई है। व्यापारी परेशान हैं। ======= मांस और अंडों की बिक्री में भारी गिरावट पिथौरागढ़: कोरोना वायरस की आशंका का सबसे अधिक असर मांस और अंडों की बिक्री पर पड़ा है। मांस विक्रेता इकरार अली ने बताया कि कोरोना से पहले जहां से वे प्रतिदिन 15 से 20 किलो मटन और इतना ही चिकन बेच लेते थी वहीं अब दो से चार किलो मांस बिकना भी मुश्किल हो गया है। अंडा कारोबारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि प्रतिदिन बिकने वाली 50 से 100 कैरेट की बिक्री आधा दर्जन तक रह गई है। ====== बहुत कुछ सिखाएगा कोरोना का खौफ पिथौरागढ: कोरोना को खौफ आम लोगों को बहुत कुछ सिखाएगा। स्वास्थ विभाग को उम्मीद है कि इससे पहले जो लोग सड़कों पर थूकने जैसी आदतों से ग्रसित थे उनमें निश्चित तौर बदलाव आएगा। लोगों में संक्रामक रोगों के दौरान मुंह पर मास्क लगाने, छींकने, खांसने के दौरान मुंह पर रू माल लगाने जैसी आदतें विकसित होंगी। ====== बेरीनाग में नगर पंचायत को दिए 500 मास्क बेरीनाग: बेरीनाग नगर के दवा विक्रेता कमलेश पंत ने बुधवार को नगर पंचायत अध्यक्ष हेम पंत को 500 मास्क उपलब्ध कराए। नगर पंचायत अध्यक्ष ने इसके लिए दवा विक्रेता का आभार जताते हुए कहा कि ये मास्क नगर में वितरित किए जाएंगे। दवा व्यापारी ने बताया कि इस कार्य के लिए इको टूरिज्म कॉआपरेटिव ने उन्हें प्रोत्साहित किया। वे भविष्य में भी नगर पंचायत को मास्क उपलब्ध कराने के प्रयास करेंगे।

chat bot
आपका साथी