यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक

कोटद्वार : राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत सिद्धबली ऑटो एसोसिएशन की ओर से बुधवार को

By JagranEdited By: Publish:Wed, 06 Feb 2019 06:31 PM (IST) Updated:Wed, 06 Feb 2019 06:31 PM (IST)
यातायात नियमों के  
प्रति किया जागरूक
यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक

कोटद्वार : राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत सिद्धबली ऑटो एसोसिएशन की ओर से बुधवार को रैली निकालकर लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। किशनपुरी चौकी से शुरू हुई रैली को सीओ जेआर जोशी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली विभिन्न स्थानों से होते हुए मोटरनगर पहुंचकर संपन्न हुई। इस दौरान परिवहन कर अधिकारी प्रथम शशि दुबे व संभागीय निरीक्षक तकनीकी प्रदीप ¨सह रौथाण ने वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया। कहा कि यातायात नियमों की अनदेखी करने से अक्सर दुर्घटनाएं होती हैं। दोपहिया वाहन चालक को हेलमेट व कार सवार को सीट बेल्क का अवश्य प्रयोग करना चाहिए। वाहन चालकों को यातायात नियम संबंधी पत्रक भी वितरित किए गए। इस मौके पर यूनियन अध्यक्ष सतेंद्र ¨सह रावत, सचिव स्वयंबर प्रसाद, शिशुपाल ¨सह रावत, विरेंद्र कुमार, सतीश पाल, भीम ¨सह, लक्ष्मण ¨सह, साजिद, रमेश आदि मौजूद रहे। (संस)

chat bot
आपका साथी