छात्रों को सिखाए स्मरण शक्ति मजबूत करने के गुर

संवाद सहयोगी, पौड़ी: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विवि की ओर से जीआइसी सीकू में एक दिवसीय क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Sep 2018 03:01 AM (IST) Updated:Sun, 23 Sep 2018 03:01 AM (IST)
छात्रों को सिखाए स्मरण शक्ति मजबूत करने के गुर
छात्रों को सिखाए स्मरण शक्ति मजबूत करने के गुर

संवाद सहयोगी, पौड़ी: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विवि की ओर से जीआइसी सीकू में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों को स्मरण शक्ति मजबूत करने के गुर सिखाए गए।

शनिवार को जीआइसी सीकू में स्मरण शक्ति कैसे बढ़ाएं विषय पर आयोजित कार्यशाला का शुभारंभ विवि की पौड़ी शाखा के समन्वयक बीके सुमन और बीके अंकित ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आधुनिकता की दौड़ में युवाओं की स्मरण शक्ति कम हो रही है। जिसको बढ़ाने के लिए छात्रों को योग, आध्यात्म की ओर कदम बढ़ाने होंगे। साथ ही अपने खान-पान से जंग फूड को भी दूर रखना होगा। प्रधानाचार्य राजदेव पांडेय ने विवि की कार्यशाला को प्रेरणादायी बताया। इस अवसर पर अशोक असवाल, सुरेंद्र रावत, कमलेश धवन, सुनीता पुरोहित, आरएस नेगी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी