आकर्षक पैकेज का मोह छोड़ा, स्‍थापित किया उद्यम; अब दे रहे रोजगार

राजस्थान निवासी सोलर इंजीनियर पुल्कित गर्ग ने आकर्षक पैकेज का मोह छोड़कर न केवल सौर ऊर्जा का उद्यम स्थापित किया, बल्कि वह 50 से अधिक लोगों को अब रोजगार भी दे रह हैं।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Sat, 27 Jan 2018 12:06 PM (IST) Updated:Sat, 27 Jan 2018 09:20 PM (IST)
आकर्षक पैकेज का मोह छोड़ा, स्‍थापित किया उद्यम; अब दे रहे रोजगार
आकर्षक पैकेज का मोह छोड़ा, स्‍थापित किया उद्यम; अब दे रहे रोजगार

श्रीनगर गढ़वाल (पौड़ी गढ़वाल), [जेएनएन]: रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सौर ऊर्जा के क्षेत्र में काम कर रहा राजस्थान निवासी सोलर इंजीनियर पुल्कित गर्ग मिसाल है। इस युवक ने आकर्षक पैकेज का मोह छोड़कर न केवल सौर ऊर्जा का उद्यम स्थापित किया, बल्कि वह पचास से अधिक लोगों को अब रोजगार भी दे रहा है।   

पुल्कित इन दिनों उद्योग विभाग की ओर से श्रीनगर में लगाई गई प्रदर्शनी में हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने सौर ऊर्जा का स्टाल लगाया है। स्टाल में वह पहाड़ के लोगों को सौर ऊर्जा के फायदे भी विस्तार से बता रहे हैं। इसमें ट्रांसमिशन लॉस जीरो होता है। बिजली कट की समस्या भी नहीं होती है। 

 सिडकुल (हरिद्वार) में मनहरी पॉवरटेक उद्यम का संचालन कर रहे पुल्कित गर्ग ने बताया कि पहाड़ की जरुरतों को ध्यान में रखते हुए उन्होंने छोटे परिवारों और घरों के लिए 300 वाट से लेकर एक किलोवाट तक के विशेष पैनल भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इसे सोलर पैक कहा जाता है। जलविद्युत के मुकाबले सौर ऊर्जा काफी किफायती भी होती है। सोलर इंजीनियर पुल्कित गर्ग ने बताया कि सौर ऊर्जा आर्थिक रूप से भी बेहद फायदेमंद है। सोलर प्लांट की आयु लगभग 25 साल तक होती है और पांच-छह सालों में ही लागत निकल जाती है।

यह भी पढ़ें: दिल्ली में नौकरी छोड़ बंजर खेतों को आबाद करने गांव लौटे सुधीर

यह भी पढ़ें: गरीब युवाओं की उम्मीद बनी यह एसडीएम, दे रही मुफ्त कोचिंग

यह भी पढ़ें: नन्हें हाथों से जब तबले पर पड़ी थाप तो सब बोल पड़े वाह उस्ताद 

chat bot
आपका साथी