संस्कृत प्रतियोगिता में भुवनेश्वरी विद्यालय का रहा दबदबा

संवाद सहयोगी, पौड़ी : विकास खंड कोट की ब्लाक स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिता संपन्न हो गई है। प्रि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 Sep 2018 07:07 PM (IST) Updated:Sat, 08 Sep 2018 07:07 PM (IST)
संस्कृत प्रतियोगिता में भुवनेश्वरी  विद्यालय का रहा दबदबा
संस्कृत प्रतियोगिता में भुवनेश्वरी विद्यालय का रहा दबदबा

संवाद सहयोगी, पौड़ी : विकास खंड कोट की ब्लाक स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिता संपन्न हो गई है। प्रतियोगिता में ब्रिगेडियर विद्याधर जुयाल संस्कृत विद्यालय भुवनेश्वरी का दबदबा रहा। प्रतियोगिता के वरिष्ठ व कनिष्ठ वर्ग में विद्यालय ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में अव्वल स्थान हासिल किया। राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान देवप्रयाग ने भी प्रतियोगिता में शानदार उपस्थिति दर्ज की।

विकास खंड कोट की ब्लॉक स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिता के वरिष्ठ वर्ग समूह नृत्य प्रतियोगिता में जीआइसी बहेड़ाखाल प्रथम, ब्रिगेडियर विद्याधर जुयाल संस्कृत विद्यालय भुवनेश्वरी द्वितीय, समूहगान व श्लोकोउच्चारण में राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान देवप्रयाग प्रथम और ब्रिगेडियर विद्याधर जुयाल संस्कृत विद्यालय भुवनेश्वरी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वाद-विवाद, आशुभाषण व नाटक प्रतियोगिता में ब्रिगेडियर विद्याधर जुयाल संस्कृत विद्यालय भुवनेश्वरी प्रथम और राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान देवप्रयाग ने द्वितीय स्थान हासिल किया। कनिष्ठ वर्ग समूह नृत्य प्रतियोगिता में जीआइसी कोट प्रथम, राकउमावि कोटसाड़ा द्वितीय स्थान पर रहा। समूहगान में जीआइसी जामलाखाल प्रथम व ब्रिगेडियर विद्याधर जुयाल संस्कृत विद्यालय भुवनेश्वरी ने द्वितीय स्थान पाया। श्लोकोउच्चारण वाद-विवाद, आशुभाषण व नाटक प्रतियोगिता में ब्रिगेडियर विद्याधर जुयाल संस्कृत विद्यालय भुवनेश्वरी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। श्लोकोच्चारण में श्री रघुनाथ कीर्ति महाविद्यालय देवप्रयाग, आशुभाषण व वाद-विवाद में जीआइसी कोट और नाटक प्रतियोगिता में राकउमावि कोटसाड़ा ने द्वितीय स्थान पाया। उद्योगपति धीरेंद्र ¨सह रावत प्रतिभागियों को 14 हजार 400 रुपये नकद पुरस्कार की घोषणा की। कार्यक्रम का संयोजन प्रधानाचार्य जीआइसी कोट अमित काला ने किया। इस अवसर पर क¨वद्र बिष्ट, राजेंद्र ¨सह रावत, अनुसूया प्रसाद सुंदरियाल, ¨पकी देवी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी