सपनों के चित्र में राधिका अव्वल

संवाद सहयोगी, पौड़ी: विकासखंड कोट के राजकीय प्राथमिक विद्यालय जामलाखाल में समग्र शिक्षा अभियान

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Feb 2019 05:28 PM (IST) Updated:Tue, 19 Feb 2019 05:28 PM (IST)
सपनों के चित्र में राधिका अव्वल
सपनों के चित्र में राधिका अव्वल

संवाद सहयोगी, पौड़ी: विकासखंड कोट के राजकीय प्राथमिक विद्यालय जामलाखाल में समग्र शिक्षा अभियान के तहत सपनों की उड़ान कार्यक्रम में निबंध, सपनों के चित्र, फैंसी ड्रेस, लोकनृत्य, नुक्कड़ नाटक, कविता पाठ व क्विज प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इसमें सपनों के चित्र में राजूहा की राधिका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

कार्यक्रम की शुरूआत करते शंकुल समन्वयक भूपेंद्र ¨सह रावत ने कहा कि मौजूदा समय प्रतियोगिताओं का है ऐसे में छात्र-छात्राओं को समय-समय पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में भी बढ़-चढ़ कर भाग लेना चाहिए। निबंध में आजूहा सल्डा की रिया प्रथम, राजूहा कंडीवट की साक्षी द्वितीय व राजूहा जामलाखाल की निशा तृतीय रही। कविता पाठ प्रतियोगिता में राआजूहा सल्डा की अंजली प्रथम, राजूहा पंचुर की साक्षी द्वितीय व राजूहा जामलाखाल के प्रियांशु ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। फैंसी ड्रेस में राजूहा पंचुर के ¨प्रस प्रथम, राजूहा जामलाखाल के अखिल द्वितीय रहे। सपनों के चित्र में राजूहा पंचुर की राधिका प्रथम, जूहास कंडीवट के गौरव द्वितीय व राआजूहा सल्डा की काजल तृतीय स्थान पर रही। लोकनृत्य में राआजूहा सल्डा प्रथम, राजूहा जामलाखाल द्वितीय व राजूहा पंचुर तृतीय स्थान पर रहा। नुक्कड नाटक में राजूहा पंचुर प्रथम, राआजूहा सल्डा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जबकि क्विज प्रतियोगिता में राआजूहा सल्डा प्रथम, राजूहा जामलाखाल द्वितीय व राजूहा कंडीवट तृतीय स्थान पर रहा। वाद- विवाद प्रतियोगिता में राआजूहा सल्डा प्रथम, राजूहा जामलाखाल द्वितीय व राजूहा पंचुर तृतीय स्थान पर रहा। प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में अव्वल रहे छात्र- छात्राएं 21 फरवरी को ब्लाक स्तरीय प्रतियागिता कोट में प्रतिभाग करेंगे। इस मौके पर सुदर्शन पुंडीर, सुषमा चौहान, चन्द्र किशोरी, शशि मेवाड़, पूजा निराला, यशंवती राणा, अंजना कोठियाल, राजेंद्र पंवार मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन अनिता उनियाल ने किया।

chat bot
आपका साथी