मास्क व फेस शील्ड तैयार कर रही महिला पुलिस

कोरोना संक्रमण के दौरान कोतवाली की महिला पुलिसकर्मी जहां अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रही हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Jun 2020 10:52 PM (IST) Updated:Wed, 17 Jun 2020 06:10 AM (IST)
मास्क व फेस शील्ड तैयार कर रही महिला पुलिस
मास्क व फेस शील्ड तैयार कर रही महिला पुलिस

संवाद सहयोगी, कोटद्वार : कोरोना संक्रमण के दौरान कोतवाली की महिला पुलिसकर्मी जहां अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रही हैं, वहीं ड्यूटी के बाद अपने-अपने घरों में फेस शील्ड व मास्क बनाने का काम कर रही हैं। जो पुलिसकर्मियों के अलावा बाहरी लोगों दिए जा रहे हैं।

कोतवाली में तैनात महिला पुलिसकर्मियों ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए यह मुहिम शुरू की है। प्रथम चरण में महिला पुलिसकर्मी कोतवाली में तैनात पुलिसकर्मियों व अधिकारियों के लिए मास्क व फेस शील्ड बना रही हैं।

महिला कांस्टेबल रजनी नौटियाल ने बताया कि कोतवाली में दो सौ से अधिक पुलिसकर्मी व अधिकारी तैनात है। फेस शील्ड व मास्क बनाने वाली इस टीम में नर्मदा रतूड़ी, गीता बिष्ट, कुसुम शाह, निधि रावत, मंगला नैथवान, संगीता, यशोदा पुंडीर शामिल हैं। बताया कि प्रथम चरण में कोतवाली में तैनात प्रत्येक अधिकारी व पुलिस कर्मी के लिए दो-दो फेस शील्ड व मास्क बनाए गए हैं। बताया कि अगले चरण में कोरोना काल में ड्यूटी कर रहे अन्य विभागों में तैनात कर्मचारियों के लिए भी फेस शील्ड व मास्क बनाए जा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी