प्रधानमंत्री ने बढ़ाया जवानों का हौसला

पूर्व सैनिक सेवा परिषद की बैठक में चीन से तनाव के बीच प्रधानमंत्री के लेह का दौरा करने को सैनिकों का हौसला बढ़ाने वाला कदम बताया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Jul 2020 03:58 PM (IST) Updated:Tue, 07 Jul 2020 03:58 PM (IST)
प्रधानमंत्री ने बढ़ाया 
जवानों का हौसला
प्रधानमंत्री ने बढ़ाया जवानों का हौसला

कोटद्वार : पूर्व सैनिक सेवा परिषद की बैठक में चीन से तनाव के बीच प्रधानमंत्री के लेह का दौरा करने को सैनिकों का हौसला बढ़ाने वाला कदम बताया गया।

बैठक में पूर्व सैनिकों ने कहा कि युद्ध में दोनों पक्षों का नुकसान होता है। चीन से तनाव के बीच अग्रिम चौंकियों का दौरा कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय सैनिकों का हौसला बढ़ाने का काम किया है। प्रधानमंत्री ने इस निर्णय से चीन को भी संदेश देने का काम किया है। अब चीन को समझ में आ गया है कि 2020 का भारत स्वाभिमानी है। चीन से तनाव को लेकर विपक्ष बयानबाजी कर रहा है। देशहित में यह ठीक नहीं है। बैठक में सीपी डोबरियाल, अनूप बिष्ट, सुभाष कुकरेती, बलवान सिंह रावत, उमेद सिंह चौधरी, सुरेश रावत, शूरवीर सिंह खेतवाल व सीपी धूलिया मौजूद रहे। (संस)

chat bot
आपका साथी