जिला अस्पताल मे आइसोलेट कोरोना संदिग्ध की मौत

जिला अस्पताल में आइसोलेट हो रहे एक कोरोना संदिग्ध बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Jun 2020 10:39 PM (IST) Updated:Tue, 02 Jun 2020 06:18 AM (IST)
जिला अस्पताल मे आइसोलेट कोरोना संदिग्ध की मौत
जिला अस्पताल मे आइसोलेट कोरोना संदिग्ध की मौत

संवाद सहयोगी, पौड़ी: जिला अस्पताल में आइसोलेट हो रहे एक कोरोना संदिग्ध बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने एहतियात के लिए मृतक का कोरोना सैंपल ले लिया है। मृतक बीते 27 मई से जिला अस्पताल में क्वारंटाइन था। पौड़ी जनपद में इससे पहले भी क्वारंटाइन सेंटरों में पाच लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से एक व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है।

पौड़ी जनपद के विकासखंड थलीसैंण के सिरतोली गाव निवासी एक कोरोना संदिग्ध बुजुर्ग की मौत हो गई है। बुजुर्ग 27 मई से जिला अस्पताल में आइसोलेट था। ग्राम प्रधान सिरतोली रमेश चंद्र नौटियाल ने बताया कि बुजुर्ग सोबत सिंह अपनी बेटी से मिलने दिल्ली गए थे। जहा से वह 18 मई को गाव में वापस लौटे थे। गाव वापस आने पर उनको संस्थागत क्वारंटाइन किया था। क्वारंटाइन अवधि के दौरान ही 27 मई को सोबत सिंह की पेशाब व शौच क्रिया रूक गई। इस पर उन्हें जिला अस्पताल भर्ती कराया गया। पौड़ी जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. आरएस राणा ने बताया कि सोबत सिंह को कोरोना संदिग्ध होने के चलते आइसोलेट किया था। उपचार के दौरान सोमवार देर शाम सोबत सिंह की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि एहतियात के तौर पर मृतक का कोरोना सैंपल जाच के लिए भेज दिया है।

chat bot
आपका साथी