भू-माफिया के विरोध में उतरे पार्षद

कोटद्वार: कुंभीचौड़ निवासी पूर्व सैनिक की जमीन पर अवैध कब्जा किए जाने के मामले में पार्षदों ने

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Feb 2019 06:37 PM (IST) Updated:Wed, 20 Feb 2019 06:37 PM (IST)
भू-माफिया के विरोध में उतरे पार्षद
भू-माफिया के विरोध में उतरे पार्षद

कोटद्वार: कुंभीचौड़ निवासी पूर्व सैनिक की जमीन पर अवैध कब्जा किए जाने के मामले में पार्षदों ने प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करते हुए राज्यपाल को ज्ञापन भेजा।

बुधवार को पार्षदों ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा। कहा कि कुंभीचौड़ भू-माफिया ने पूर्व सैनिक चंदन ¨सह की जमीन पर जबरन कब्जा कर लिया है। भू-माफिया ने जमीन पर खड़े आम के कई पेड़ों को भी कटवा दिया। जब पीड़ित परिवार ने इसका विरोध किया तो भू-माफिया ने उनसे मारपीट कर दी। इसमें पूर्व सैनिक की गर्भवती बहू को चोट भी आई। इस संबंध में पीड़ित परिवार ने पुलिस को लिखित में भी शिकायत की, लेकिन पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की। प्रशासन के समक्ष मामला रखने के बाद भी इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। भू-माफिया के आतंक से पीड़ित परिवार का जीना मुहाल हो गया है। परिवार को आए दिन जान से मारने की धमकी दी जा रही है। पार्षदों ने मामले की जांच करवाकर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। इस मौके पर वार्ड पार्षद विपिन डोबरियाल, कुलदीप ¨सह, मुजीब नैथानी, जगदीश ¨सह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी