मलबे में दबने से जेसीबी ऑपरेटर की मौत

पौड़ी पैठाणी के समीप निर्माणाधीन मोटर मार्ग पर कार्य करते समय मलबे की चपेट में आने से जे

By JagranEdited By: Publish:Sat, 21 Sep 2019 05:35 PM (IST) Updated:Sat, 21 Sep 2019 05:35 PM (IST)
मलबे में दबने से जेसीबी ऑपरेटर की मौत
मलबे में दबने से जेसीबी ऑपरेटर की मौत

पौड़ी: पैठाणी के समीप निर्माणाधीन मोटर मार्ग पर कार्य करते समय मलबे की चपेट में आने से जेसीबी ऑपरेटर की मौत हो गई। जेसीबी ऑपरेटर निर्माण खंड पाबौ में आउटसोर्स के माध्यम से तैनात था। थाना पैठाणी में तैनात एसआइ लोहित कुल ने बताया कि शुक्रवार डेढ़ बजे उन्हें सूचना मिली कि कांडा गांव के समीप निर्माणाधीन मोटर मार्ग पर कार्य करने के दौरान जेसीबी मलबे की चपेट में आ गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल जेसीबी ऑपरेटर अरुण मिश्रा (32) पुत्र दुर्गा प्रसाद निवासी कोटियाल जोशियाड़ा भटवाड़ी (उत्तरकाशी) को उपचार के लिए 108 के माध्यम से सीएचसी पाबौ पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने अरुण को मृत घोषित कर दिया। अरुण निर्माण खंड पाबौ में आउटसोर्स के माध्यम से तैनात था।

chat bot
आपका साथी