जैन मुनि सुरत्न सागर ने दिया आशीर्वचन

श्रीनगर गढ़वाल : अष्टापद श्री बदरीनाथ धाम की पैदल यात्रा पर निकले मुनि श्री 10

By JagranEdited By: Publish:Sun, 22 Apr 2018 06:57 PM (IST) Updated:Sun, 22 Apr 2018 06:57 PM (IST)
जैन मुनि सुरत्न सागर  ने दिया आशीर्वचन
जैन मुनि सुरत्न सागर ने दिया आशीर्वचन

श्रीनगर गढ़वाल : अष्टापद श्री बदरीनाथ धाम की पैदल यात्रा पर निकले मुनि श्री 108 श्री सुरत्न सागर जी महाराज जैन मुनि ने श्रीनगर के प्राचीन श्री ऋषभ देव दिगंबर जैन मंदिर में श्रद्धालुजनों को आशीर्वचन देते हुए सत्य की राह पर चलने की प्रेरणा भी दी। श्रावक श्राविकाओं ने परंपरानुसार जैन मुनि महाराज को आहार दान दिया गया। भक्तों को प्रवचन देने के उपरांत जैन मुनि श्री सुरत्न सागर जी महाराज बदरीनाथ धाम की पैदल यात्रा को लेकर श्रीनगर से लगभग दस किमी दूर ढामक पहुंचे।

मुनि श्री 108 श्री सुरत्न सागर जी महाराज ने श्री ऋषभ देव दिगंबर जैन मंदिर श्रीनगर परिसर में भक्तों को प्रवचन देते हुए कहा कि दूसरों की सहायता करने से मानव जीवन फलीभूत भी होता है। सत्य की राह पर चलना चाहिए। साथ ही उन्होंने अ¨हसा, शांति का संदेश दिया। संजय जैन, नवनीत जैन, पंकज जैन ने भक्तजनों की ओर से जैन मुनि महाराज का आभार भी व्यक्त किया। मनोज जैन, आलोक जैन, राजेश जैन, श्रवण जैन, संजय जैन, नवनीत जैन ने जैन मुनि महाराज के कार्यक्रम आयोजन प्रबंध में विशेष सहयोग भी दिया। (जासं)

chat bot
आपका साथी