जमीन की धोखाधड़ी में महिला पर केस

कोटद्वार: अनुसूचित जनजाति के लिए स्वीकृत जमीन को बेचने के आरोप में पुलिस ने एक महिला के खिलाफ धोखाधड़

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 May 2018 05:40 PM (IST) Updated:Fri, 11 May 2018 05:40 PM (IST)
जमीन की धोखाधड़ी  में महिला पर केस
जमीन की धोखाधड़ी में महिला पर केस

कोटद्वार: अनुसूचित जनजाति के लिए स्वीकृत जमीन को बेचने के आरोप में पुलिस ने एक महिला के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है।

बैंक कॉलोनी जौनपुर निवासी आशीष जदली ने बताया कि वह बदरीनाथ मार्ग में कपड़ों की दुकान चलाते हैं। सितंबर माह में उसकी दुकान में परिचित महिला मालनी मार्केट निवासी अनीता शर्मा पहुंची थीं। महिला ने उन्हें बताया था कि मोटाढाक में उसकी जमीन है, जिसे वह बेचना चाहती है। जमीन खरीदने के लिए उन्होंने बकायदा महिला को स्टांप पर लिखवाकर साढ़े आठ लाख रुपये बयाना भी दे दिया था। कुछ दिन बाद उन्हें किसी व्यक्ति ने जानकारी दी थी कि वह जमीन किसी अनुसूचित जनजाति के व्यक्ति की है। इस जमीन पर पहले से ही विवाद चल रहा है। आरोप है कि जानकारी मिलने पर उन्होंने महिला को फोन कर पैसे वापस करने को कहा, लेकिन महिला उनसे गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी देने लगी। सीओ जेआर जोशी ने बताया कि महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। (संस)

chat bot
आपका साथी