जनपद में सातवीं आर्थिक गणना का कार्य शुरू

संवाद सहयोगी पौड़ी जनपद पौड़ी में सातवीं आर्थिक गणना का कार्य शुरू कर दिया है। अर्थ एवं स

By JagranEdited By: Publish:Sun, 22 Dec 2019 06:34 PM (IST) Updated:Sun, 22 Dec 2019 06:34 PM (IST)
जनपद में सातवीं आर्थिक  गणना का कार्य शुरू
जनपद में सातवीं आर्थिक गणना का कार्य शुरू

संवाद सहयोगी, पौड़ी: जनपद पौड़ी में सातवीं आर्थिक गणना का कार्य शुरू कर दिया है। अर्थ एवं संख्या निदेशक ने गणना कार्य का निरीक्षण कर शहरवासियों, व्यवसायियों से देश की प्रगति के लिए आर्थिक गणना में सही जानकारी देन की अपील की है।

मुख्यालय पौड़ी में अर्थ एवं संख्या के निदेशक सुशील कुमार ने कंडोलिया मार्ग पर आर्थिक गणना कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रगणकों व सीएससी सुपर वाइजरों के कार्य करने को लेकर जानकारी ली। निदेशक ने भवन स्वामियों व व्यवसायिक प्रतिष्ठान स्वामियों से बातचीत भी की। उन्होंने बताया कि भारत सरकार की ओर से पहली बार आर्थिक गणना कार्य कॉमन सर्विस (सीएससी) सेंटरों के माध्यम से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सर्वेक्षण कार्य में एकत्र आंकड़ें गोपनीय हैं। जो देश की आर्थिक प्रगति के लिए अहम हैं। निदेशक ने कहा कि आंकड़ों का आयकर, जीएसटी या अन्य किसी भी टैक्स से कोई संबंध नहीं है। इसलिए भवन स्वामी, व्यवसायी आर्थिक स्त्रोतों की सही-सही जानकारी दें। उन्होंने गणना कार्य कर रहे कर्मचारियों को पारदर्शिता व ईमानदारी से कार्य करने के निर्देश भी दिए। गणना कार्य में कंडोलिया मार्ग पर लगभग 120 परिवार शामिल रहे। भवन स्वामी धनवीर चौहान, व्यवसायी सोबन सिंह रावत ने अपनी बात रखी। मोबाइल ऐप के माध्यम से प्रगणकों ने जानकारी को अपलोड किया। इस अवसर पर उप निदेशक अर्थ एवं संख्या टीएस अन्ना, अपर सांख्यिकी अधिकारी बीरेंद्र सिंह नेगी, राजेंद्र कुमार, धीरेंद्र प्रताप सिंह, सुपरवाइजर निखिल रावत, प्रगणक सोनाली आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी