प्रतियोगिताओं में शिशु मंदिर श्रीनगर का दबदबा

जागरण संवाददाता, श्रीनगर गढ़वाल: विद्या भारती से संबद्ध पौड़ी जनपद के शिशु मंदिरों की तीन दिवस

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Sep 2018 06:35 PM (IST) Updated:Mon, 17 Sep 2018 06:35 PM (IST)
प्रतियोगिताओं में शिशु मंदिर श्रीनगर का दबदबा
प्रतियोगिताओं में शिशु मंदिर श्रीनगर का दबदबा

जागरण संवाददाता, श्रीनगर गढ़वाल: विद्या भारती से संबद्ध पौड़ी जनपद के शिशु मंदिरों की तीन दिवसीय बौद्धिक एवं शारीरिक प्रतियोगिताओं में शिशु मंदिर श्रीनगर का दबदबा रहा। जीएंडआइटीआइ मैदान में तीन दिन तक चली संभागीय खेलकूद प्रतियोगिताओं में विभिन्न विद्यालयों के 299 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

शिशु मंदिरों की पौड़ी संभागीय खेलकूद प्रतियोगिताओं में शिशु मंदिर श्रीनगर का दबदबा रहा। बौद्धिक प्रतियोगिता के साहित्य प्रश्न मंच, अंत्याक्षरी, गीत व भाषण प्रतियोगिता में श्रीनगर प्रथम, विज्ञान प्रश्नमंच में जशोधपुर विद्या मंदिर और प्राथमिक में जानकीनगर प्रथम रहा। खेलकूद प्रतियोगिता की 100 मीटर फर्राटा दौड़, कबड्डी, गोला फेंक में श्रीनगर प्रथम, बालिका वर्ग की खो-खो प्रतियोगिता में श्रीकोट प्रथम रहा। समापन समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. केके गुप्ता ने छात्र-छात्राओं का उत्साहव‌र्द्धन करते हुए जीवन में खेलों में महत्व के बारे में जानकारी दी। सरस्वती शिशु मंदिर के जिला प्रमुख भगवती प्रसाद चमोला ने विद्या भारती के उद्देश्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला। शिशु मंदिर श्रीनगर के प्रधानाचार्य मदनमोहन नौटियाल ने विभिन्न विद्यालयों से आए प्रधानाचार्यों, आचार्यों और प्रतिभागी छात्र-छात्राओं का आभार व्यक्त किया। भगवती प्रसाद नौटियाल, गिरीश पैन्यूली, वेदव्रत शर्मा, जयबल्लभ पंत, मुकेश मैठाणी, रणजीत ¨सह नेगी, विजय खाली, जितेंद्र रावत, जिला सरसंघ चालक किशोर सजवाण आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी