26 व 27 मई को पौड़ी में पर्यावरण एवं विकास पर मंथन

जागरण संवाददाता पौड़ी पर्यटन नगरी पौड़ी में आगामी 26 मई से देश के विभिन्न क्षेत्रों से आए पय

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 May 2019 06:09 PM (IST) Updated:Wed, 22 May 2019 06:09 PM (IST)
26 व 27 मई को पौड़ी में पर्यावरण एवं विकास पर मंथन
26 व 27 मई को पौड़ी में पर्यावरण एवं विकास पर मंथन

जागरण संवाददाता, पौड़ी: पर्यटन नगरी पौड़ी में आगामी 26 मई से देश के विभिन्न क्षेत्रों से आए पर्यावरणविद् हिमालय पर्यावरण एवं विकास पर मंथन करेंगे। गढ़वाल विश्वविद्यालय के पौड़ी परिसर की ओर से आयोजित इस दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार में परिसर निदेशक व भूगोल के विभागाध्यक्ष संयोजक है। आयोजन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

बुधवार को बीजीआर परिसर के निदेशक व सेमीनार संयोजक प्रो. केसी पुरोहित ने बताया कि भूगोल विभाग की ओर से 26 व 27 मई को दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार आयोजित किया जा रहा है। सेमीनार हिमालय पर्यावरण एवं विकास के दोराहे पर भूगोलवेत्ता, पर्यावरणविद् विषय पर मंथन करेंगे। उन्होंने बताया कि मिजोरम, तमिलनाडू, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, हिमाचल प्रदेश सहित देश के विभिन्न राज्यों से विशेषज्ञ सेमीनार में शिरकत करेंगे। कहा कि सेमीनार का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि पर्यावरणविद् पद्म विभूषण चंडी प्रसाद भट्ट करेंगे। शिक्षा व पर्यावरणविद् कल्याण सिंह रावत, जगत सिंह चौधरी जंगली, उप निदेशक नव धान्य, डॉ. विनोद भट्ट डॉ. इशान पुरोहित, गिड्स लखनऊ से प्रो. आरपी मंमगाई, अनिल जोशी, पंत नगर विवि से प्रो. आरएस चौहान सहित अनेक भूगोलवेत्ता, पर्यावरणविद् व विशेषज्ञ शामिल होंगे। प्रो. पुरोहित ने बताया कि भूगोलवेत्ता प्रो. एससी खर्कवाल के सम्मान में उनकी संपादित पुस्तक का विमोचन भी सेमीनार में किया जाएगा। कहा कि मुख्यालय के समीपवर्ती विकासखंडों से जैव विविधता बोर्ड के 50 प्रतिभागी भी सेमीनार में सहभागिता निभाएंगे। इस अवसर पर आयोजन सचिव डॉ. अनीता रुडोला, डॉ. प्रांजलि पुरोहित, डॉ. पीयूष गुप्ता आदि मौजूद थे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी