कार खड्ड में गिरने से पत्नी की मौत, पिता-पुत्र घायल

श्रीनगर गढ़वाल से कोटद्वार की ओर आ रही एक कार सतपुली-गुमखाल के मध्य कुल्हाड़ बैंड पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई।

By Edited By: Publish:Thu, 24 Oct 2019 06:34 PM (IST) Updated:Thu, 24 Oct 2019 07:46 PM (IST)
कार खड्ड में गिरने से पत्नी की मौत, पिता-पुत्र घायल
कार खड्ड में गिरने से पत्नी की मौत, पिता-पुत्र घायल

पौड़ी, जेएनएन। सतपुली में श्रीनगर से कोटद्वार की ओर आ रही एक कार सतपुली-गुमखाल के मध्य कुल्हाड़ बैंड पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को कोटद्वार के बेस चिकित्सालय में लाकर भर्ती किया गया है। 

घटना गुरुवार सुबह करीब सवा नौ बजे की है। श्रीनगर स्थित हेमवती नंदन बहुगुणा केंद्रीय विवि में कार्यरत शाहजहांपुर (उत्तर प्रदेश) निवासी राजेश शर्मा अपनी पत्नी आरती व पुत्र उत्तम के साथ दीपावली की छुट्टी में अपनी टाटा नेक्सान कार से घर जा रहे थे। इसी दौरान सतपुली-गुमखाल के मध्य कुल्हाड़ बैंड पर उनकी कार अनियंत्रित होकर गहरे खड्ड में जा गिरी। 

यह भी पढ़ें: रोडवेज की दो बसों के बीच टक्कर में तीस यात्री घायल Dehradun News

लोगों की सूचना पर सतपुली व लैंसडौन से पुलिस टीमें मौके पर पहुंची और कार सवार लोगों को खड्ड से बाहर निकाला। सतपुली थानाध्यक्ष त्रिभुवन रौतेला ने बताया कि दुर्घटना में आरती शर्मा (37) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि राजेश शर्मा (47) पुत्र राधेश्याम शर्मा और उनके पुत्र उत्तम शर्मा (17) गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को उपचार के लिए कोटद्वार के बेस चिकित्साल य में लाया गया है।

यह भी पढ़ें: सड़क पार कर रहे ट्रक चालक को अज्ञात वाहन ने कुचला, मौत

chat bot
आपका साथी