बीएसएनएल कर्मियों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी

जागरण टीम, गढ़वाल : भारत संचार निगम अधिकारी, कर्मचारियों ने तृतीय वेतन समझौते को लागू किए जाने की मा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Dec 2017 09:06 PM (IST) Updated:Wed, 13 Dec 2017 09:06 PM (IST)
बीएसएनएल कर्मियों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी
बीएसएनएल कर्मियों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी

जागरण टीम, गढ़वाल : भारत संचार निगम अधिकारी, कर्मचारियों ने तृतीय वेतन समझौते को लागू किए जाने की मांग को लेकर दूसरे दिन भी हड़ताल जारी रखी। बीएसएनल कर्मचारियों ने गढ़वाल के विभिन्न स्थानों पर धरना-प्रदर्शन किया।

हड़ताल के दूसरे दिन टिहरी-उत्तरकाशी कैजुअल कांट्रेक्टर श्रमिक भी शामिल हुए। इस मौके पर अरएसएनएनईयू के अध्यक्ष आनंद ¨सह नेगी, सचिव एम पी उनियाल, शिवशंकर थपलियाल, कीर्तिदत्त उनियाल, प्यार ¨सह आदि मौजूद रहे। वहीं उत्तरकाशी में भी बीएसएनल कर्मियों ने धरना दिया। इस मौके पर विजयानंद, श्रीकृष्णा पंवार, किशन नेगी, अवतार पंवार, केशवानंद, भरत ¨सह, अर्जुन ¨सह, ज्ञान ¨सह, कोतवाल, महिमानंद कंडवाल, पंचलाल, वीर ¨सह नेगी, किशोरी लाल, मनवीर चौहान, जितेंद्र चौहान, रामभरोसा सेमवाल, सुनील मखलोगा, पुनीता राणा, पवनी देवी, रणवीर ¨सह पंवार, विदेश सेमवाल, हरिप्रसाद नौटियाल आदि मौजूद थे। वहीं श्रीनगर में बीएसएनएल महाप्रबंधककार्यालय परिसर में सभा कर हड़ताली कर्मचारियों और अधिकारियों ने उपेक्षा किए जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। धरना देने वालों में उपमंडल अधिकारी हरेंद्र रावत, सहायक महाप्रबन्धक जीआर रेड्डी, बीएसएनएल इम्पलाइज यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष गणेश काला, चंडी प्रसाद, एमएम सती, एमएस राणा, विष्णु उनियाल आदि ने विचार व्यक्त किए।

पौड़ी में भी बीएसएनएल अधिकारी-कर्मचारियों ने टावरों को सहायक कंपनियों के हवाले किए जाने पर कड़ा आक्रोश जताया। दो दिनों तक हड़ताल पर रहे कर्मचारियों का कहना है कि सरकार टावरों को निजी हाथों में सौंप अधिकारी-कर्मचारियों के हितों से खिलवाड़ कर रही है। इस मौके पर बीएसएनएल इंपलाइज यूनियन के शाखा अध्यक्ष वीरेंद्र प्रसाद बहुगुणा व सचिव राम चंद्र ¨सह ने कहा कि सरकार टावरों का कार्य सहायक कंपनियों के हाथों में सौंपने की तैयारी कर रही है। इस अवसर पर एसडीई आशीष कुमार, जेटिओ दुर्गा प्रकाश, केपी बहुगुणा, सोहन ¨सह, कर्ण ¨सह, दवेंद्र ¨सह, सुदर्शन ¨सह, पूरण बुटोला, भगवान ¨सह नेगी, गांधी ¨सह, मुनेश देवी, सुरेंद्र उनियाल, विजेंद्र थपलियाल, कमल, मुकेश डोभाल, जयपाल ¨सह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी