आमसौड़ पहुंची सीबीसीआइडी टीम

By Edited By: Publish:Fri, 23 Nov 2012 06:31 PM (IST) Updated:Fri, 23 Nov 2012 10:41 PM (IST)
आमसौड़ पहुंची सीबीसीआइडी टीम

जागरण प्रतिनिधि, कोटद्वार : रचना हत्या कांड मामले की जांच में सीबीसीआइडी टीम ने पहली बार घटनास्थल का निरीक्षण किया। टीम ने मामले से संबंधित कई ग्रामीणों के बयान दर्ज किए।

सीबीसीआइडी टीम ने दुगड्डा प्रखंड के बहुचर्चित रचना हत्याकांड की जांच तेज कर दी है। शासन से मामले की जांच के निर्देश मिलने के बाद शुक्रवार को जांच अधिकारी एमएस पाल मय टीम घटनास्थल पर पहुंचे। और हत्याकांड के सिलसिले में परिजनों और अन्य ग्रामीणों से पूछताछ की। उन्होंने रचना के पिता वीरेंद्र सिंह सहित अन्य ग्रामीणों के बयान भी दर्ज किए।

रचना हत्याकांड : एक नजर

नौ अगस्त : कोटद्वार से अपने घर के लिए रवाना रचना संदिग्ध परिस्थितियों में गायब

12 अगस्त : पिता ने राजस्व पुलिस में दर्ज कराई गुमशुदगी

13 अगस्त : गांव से कुछ दूर जंगल में रचना का सड़ा-गला शव बरामद

14 अगस्त : पोस्टमार्टम के बाद दाह संस्कार, पोस्टमार्टम में नहीं हुआ मृत्यु के कारणों का खुलासा, पिता ने लगाया बलात्कार के बाद हत्या का आरोप

16 अगस्त : पिता की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर राजस्व पुलिस ने सोहन सिंह को किया गिरफ्तार

18 अगस्त : ग्रामीणों ने उठाई मामला रेगुलर पुलिस के सुपुर्द करने की मांग

22 अगस्त : मामला रेगुलर पुलिस को सुपुर्द, पुलिस ने शुरू की जांच

22 सितंबर : पुलिस कार्रवाई में हो रहे विलंब के चलते ग्रामीणों ने तहसील में शुरू किया क्रमिक अनशन, मामला सीबीसीआइडी के सुपुर्द करने की मांग

14 अक्टूबर : पुलिस ने न्यायालय में मामले से संबंधित चार्जशीट दाखिल की।

15 अक्टूबर : ग्रामीणों को बताया गया कि मुख्यमंत्री ने मामले की जांच सीबीसीआईडी से कराने के आदेश जारी कर दिए हैं।

19 अक्टूबर : जांच शुरू होने की सूचना के बाद ग्रामीणों ने एक माह के लिए क्रमिक अनशन को स्थगित कर दिया, लेकिन धरना स्थगित होने के बाद भी करीब दो सप्ताह तक आदेश नहीं आए।

29 अक्टूबर : 'दैनिक जागरण' ने '..कहां गई सीबीसीआइडी टीम' शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया, जिसके तत्काल बाद पुलिस अधीक्षक को मामले की जांच सीबीसीआईडी से कराने संबंधी आदेश मिल गए।

सात नवंबर : सीबीसीआईडी निरीक्षक एमएस पाल ने दुगड्डा पुलिस चौकी पहुंच मामले से संबंधित जांच के आदेश प्राप्त किए।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी