जमीनी विवाद में दो पक्षों में चली लाठियां

संवाद सहयोगी, कोटद्वार : जमीनी विवाद पर दो पक्षों में मारपीट हो गई। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर आरोप

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Jun 2017 05:31 PM (IST) Updated:Mon, 19 Jun 2017 05:31 PM (IST)
जमीनी विवाद में दो  पक्षों में चली लाठियां
जमीनी विवाद में दो पक्षों में चली लाठियां

संवाद सहयोगी, कोटद्वार : जमीनी विवाद पर दो पक्षों में मारपीट हो गई। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते एसडीएम से शिकायत की। एसडीएम ने लेखपाल को मौके पर जाकर जांच करने के निर्देश दिए।

गांव कठुड़बड़ा पट्टी निवासी सुरेंद्र ¨सह व महिपाल ¨सह रावत में जमीन को लेकर पुराना विवाद चला आ रहा है। जमीनी विवाद को लेकर दोनों पक्षों में कई बार विवाद हो चुका है। रविवार की शाम एक बार फिर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। सोमवार को दोनों पक्षों ने एसडीएम सोहन ¨सह सैनी से मामले की शिकायत की। सुरेंद्र ¨सह ने आरोप लगाया कि महिपाल उसके घर गाड़ी में भरकर सात-आठ बाहरी लोगों को लेकर पहुंचा और गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी। बीच बचाव कराने आए उसके परिवार के सदस्यों से भी लाठी डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया। वहीं, महिपाल ¨सह रावत ने आरोप लगाया कि सुरेंद्र ¨सह उसके खेत पर पहुंचा और खेत की दीवार तोड़ डाली। विरोध करने पर उसने गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी। दोनों पक्षों को सुनने के बाद एसडीएम ने लेखपाल को मौके पर पहुंचकर जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए।

chat bot
आपका साथी