किडनी रोगी किसान को मदद की दरकार

श्रीनगर गढ़वाल : टिहरी जिले के लेंणी गांव निवासी किसान हर्षमणि पैन्यूली की दोनों किडनियां खराब हो चु

By Edited By: Publish:Tue, 17 Jan 2017 07:03 PM (IST) Updated:Tue, 17 Jan 2017 07:03 PM (IST)
किडनी रोगी किसान को मदद की दरकार
किडनी रोगी किसान को मदद की दरकार

श्रीनगर गढ़वाल : टिहरी जिले के लेंणी गांव निवासी किसान हर्षमणि पैन्यूली की दोनों किडनियां खराब हो चुकी हैं। पिछले चार साल से डायलिसिस के सहारे जीवन की गाड़ी खींच रहे हर्षपति के सामने अब गंभीर आर्थिक संकट खड़ा हो गया है जिसके चलते वह इलाज कराने में भी असमर्थ है। रोगी के परिजन देवी प्रसाद पैन्यूली ने बताया कि समय-समय पर रिश्तेदार उसकी मदद तो करते हैं, लेकिन इलाज का पूरा खर्चा वहन कर पाना उनके लिए भी संभव नहीं है। रोगी हर्षमणि के तीन बच्चे भी हैं और बीमारी के कारण अब वह खेती भी नहीं कर पाता है। उनके परिजनों ने हंस फाउंडेशन के उत्तराखंड प्रभारी से इलाज के लिए मदद की गुहार लगायी है।

chat bot
आपका साथी