राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पौड़ी ने झटके सात स्वर्ण

जागरण संवाददाता, पौड़ी: उधम¨सहनगर के रुद्रपुर में आयोजित राज्य स्तरीय ऐथलेटिक्स प्रतियोगिता में पौड़ी

By Edited By: Publish:Thu, 01 Dec 2016 06:19 PM (IST) Updated:Thu, 01 Dec 2016 06:19 PM (IST)
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पौड़ी ने झटके सात स्वर्ण

जागरण संवाददाता, पौड़ी: उधम¨सहनगर के रुद्रपुर में आयोजित राज्य स्तरीय ऐथलेटिक्स प्रतियोगिता में पौड़ी जनपद के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने सात स्वर्ण पदक जीते। प्रतियोगिता अठठाइस नवंबर से शुरू हुई थी। जूनियर वर्ग की आठ सौ, पंद्रह सौ व तीन हजार की दौड़ में जयहरीखाल के जीआइसी मठाली की अंकिता ध्यानी ने स्वर्ण पदक जीता।

जूनियर वर्ग की लंबी कूद में इंटर कॉलेज पोखरखाल की सोनाली पयाल ने स्वर्ण पदक जीता। जूनियर वर्ग भाला फेंक प्रतियोगिता में यमकेश्वर के जीआइसी भृगुखाल की प्रियंका ने कांस्य, जूनियर वर्ग की गोला फेंक में दुगड्डा के जीआइसी कुंभीचौड़ के पल बहादुर ने रजत तथा बाधा दौड़ में स्वर्ण जीता। सीनियर वर्ग की लंबी कूद प्रतियोगिता में जीआइसी कर्तिया की पूजा ने रजत व त्रिकूद में रजत जीता। सीनियर वर्ग की चक्का फेंक में एकेश्वर के जीआइसी श्रीकोटखाल की शिवानी ने स्वर्ण, सीनियर वर्ग की त्रिकूद प्रतियोगिता में एकेश्वर के जीआइसी बगयाली के हीरा ¨सह ने रजत, सीनियर वर्ग की सौ मीटर दौड़ में सरस्वती विद्या मंदिर जानकी नगर दुगड्डा की प्रियंका ने स्वर्ण, दो सौ मीटर दौड़ में रजत तथा लंबी कूद प्रतियोगिता में कांस्य जीता। सब जूनियर वर्ग की लंबी कूद में मैसमोर इंटर कॉलेज की दीपा ने कांस्य तथा सब जूनियर वर्ग की सौ मीटर दौड़ में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर की सबिता ने रजत तथा आठ सौ मीटर दौड़ में रजत हासिल किया। मौके पर मुख्य शिक्षा अधिकारी एमएस रावत, डीईओ माध्यमिक हरेराम यादव, क्रीड़ा प्रभारी योगंबर ¨सह नेगी, विनोद पंत, प्रशांत बडोला शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी