राशन कार्ड नहीं बनने पर प्रधान संघ ने जताया रोष

कोटद्वार: प्रखंड दुगड्डा के उप प्रधान संघ ने ग्रामीणों के राशन कार्ड नहीं बनने व सरकारी सस्ते गल्ले

By Edited By: Publish:Wed, 24 Aug 2016 06:25 PM (IST) Updated:Wed, 24 Aug 2016 06:25 PM (IST)
राशन कार्ड नहीं बनने पर प्रधान संघ ने जताया रोष

कोटद्वार: प्रखंड दुगड्डा के उप प्रधान संघ ने ग्रामीणों के राशन कार्ड नहीं बनने व सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों पर राशन नहीं मिलने पर रोष जताया। उन्होंने इस संबंध में तहसीलदार को ज्ञापन देकर समस्या निस्तारण की मांग की।

बुधवार को प्रखंड दुगड्डा उप प्रधान संगठन ने तहसीलदार सीएस रावत को दिए ज्ञापन में बताया कि ग्राम सभा लालपुर में करीब चार-पांच माह बीतने के बाद भी कई परिवारों को राशन कार्ड नहीं मिले हैं। इससे इन परिवारों को राशन नहीं मिल पा रहा है। इससे ग्रामीणों में रोष है। ग्रामीण राशन कार्ड के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं। कहा कि गोदाम में महीन के अंतिम सप्ताह में ही राशन समाप्त हो जाती है। इस वजह से कई परिवारों को राशन नहीं मिल पाता है। ज्ञापन भेजने वालों में उप प्रधान संगठन के सुधीर खंतवाल, सोमदत्त बौंठियाल, राजेश जखमोला, कुलदीप चौहान, कमला बुड़ाकोटी, ललित खंतवाल, कमल खंतवाल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी