भूस्खलन से निपटने को लोनिवि ने कमर कसी

संवाद सहयोगी, पौड़ी: लोनिवि ने भूस्खलन आदि से निपटने के लिये तैयारी पूरी कर ली है। विभाग ने भूस्खलन

By Edited By: Publish:Sun, 26 Jun 2016 05:33 PM (IST) Updated:Sun, 26 Jun 2016 05:33 PM (IST)
भूस्खलन से निपटने को लोनिवि ने कमर कसी

संवाद सहयोगी, पौड़ी: लोनिवि ने भूस्खलन आदि से निपटने के लिये तैयारी पूरी कर ली है। विभाग ने भूस्खलन वाले संभावित क्षेत्रों में 59 जेसीबी तैनात कर दी है।

कंडोलिया स्थित मुख्य अभियंता कार्यालय सभागार में पौड़ी, रुद्रप्रयाग व चमोली जनपद के निर्माण कार्यो की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। दो सेशन तक चली मैराथन बैठक में भवन, सड़क, पुल निर्माण सहित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गयी। मुख्य अभियंता गढ़वाल क्षेत्र लोकेश शर्मा ने बताया कि लोनिवि ने भूस्खलन की स्थिति से निपटने के लिये हर संभव तैयारी कर चुका हैं। चमोली के भूस्खलन संभावित क्षेत्रों में 16, रुद्रप्रयाग में 18, पौड़ी में 25 जेसीबी तैनात की गयी हैं। बताया कि वन भूमि हस्तांतरण के लिये विभाग की ओर कुल 170 सड़कों को स्वीकृति के लिये भेजा गया था। वन विभाग ने चमोली में 28, रुद्रप्रयाग में 14 और पौड़ी में 12 सड़कों को सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान कर दी है। इंजीनियरों को आपदा की स्थिति से निपटने, भवन, रोड, पुल निर्माण कार्यो में तेजी लाने निर्देश दिये गये हैं। बैठक में अधीक्षण अभियंता रुद्रप्रयाग एपीएस वर्मा, अधीक्षण अभियंता 12वां वृत्त पौड़ी बीएन चौधरी, अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड पौड़ी सुरेश कुमार तोमर, निर्माण खंड अनुपम सक्सेना, प्रत्यूष कुमार, दिनेश बिजल्वाण, राजेंद्र चंद्रा, बीपी सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी